4 पिज़्ज़ा ऑर्डर किये थे, एक तो ऑर्डर पहले 2 उसके बाद 2 करके पिज़्ज़ा डिलीवर किये गए लेकिन सभी पिज़्ज़ा इतने ठंडे थे कि किसी ने भी नही खाये, कंप्लेंट करने पर मोहतरमा बोली दोबारा भेजते हैं, उसकी हम अभी तक वेट ही कर रहे है, दोबारा फोन करने पर दूसरी मेडम ने फोन उठाया उसका कहना था कि पिज़्ज़ा डिलीवर नही होगी रिफंड मिल जाएगा, कोई इस मेडम से पूछे कि क्या पैसे रिफंड होने से पेट भर जाएगा ? इतनी घटिया सर्विस किसी की नही देखी, मेरी सभी से अपील है कभी ओवन स्टोरी पिज़्ज़ा से कभी ऑर्डर न करें नही तो भूखे सोना पड़ेगा ।
दुखी कस्टमर Was this information helpful? |
Post your Comment