Address: Jahangir Puri bus terminal |
काफी समय से जहांगीर पुरी टर्मिनल पर 181 निजामुद्दीन की सर्विस बहुत खराब हो गई है, 9:50 बजे तक अगर बस मिल गई तो ठीक है वरना 1/1.30 घंटा खड़े रहने पर भी बस नहीं आती है । जहांगीर पुरी टर्मिनल पर पता किया तो उन्होंने कहा 181 का रूट लंबा है जिसकी वजह से बस ड्राइवर वहा नहीं जाते है, वह छोटे रूट की ड्यूटी लेते है । जबकि 142, 159, 259, 237, 861 & 891 की बस सर्विस हर 1/2 मिनट होती हैं । आपसे निवेदन है की 181 की सर्विस को बेहतर किया जाए जिसे सवारियों को अपने कार्यालय और फैक्ट्रियों पर सही समय से पहुंचे । धन्यवाद