Nitin Yadav — Regarding change the stepny of vehicle No UP37P0088

Address:[email protected]

श्रीमान जी, निवेदन इस प्रकार है की प्रार्थी नितिन यादव पुत्र श्री सुभाष चंद यादव पता:- मकान नंबर-2, घोसीयान, गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़ उत्तरप्रदेश का निवासी है । प्रार्थी ने Shiva Auto Car (India) Pvt. Ltd, C-22, Lohiya Nagar, Near Shiva Scooter Agency Ghaziabad-201001 से एक गाड़ी नंबर UP-37 P-0088 Model Number- MAH Xcorpio S11 MH 2.2, M Hawk-140-2WD 7S, दिनांक 30 November 2020 को खरीदी थी। गाड़ी खरीदने के बाद से मैंने गाड़ी का बीमा और गाड़ी की सर्विस और गाड़ी मे कुछ टूट फुट होने पर गाड़ी का काम शिवा ऑटो कार इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की वर्क शॉप पर ही करवाया है । मैंने अपनी गाड़ी की लास्ट सर्विस दिनांक 13/11/2021 को कारवाई थी । दिनांक 10/02/2022 को मेरी गाड़ी के लेफ्ट का पीछे वाल टायर पंचर हो गया और मैंने अपनी गाड़ी की स्टेपनी बदलने के लिए जब अपना स्टेपनी का टायर खोला तो देखा की मेरी स्टेपनी का टायर मे काफी बड़ा कट लगा हुआ था। श्रीमान जबसे मैंने गाड़ी ली है मेरी गाड़ी के किसी भी टायर मे कभी भी पंचर नही हुआ है । इसलिए मुझे कभी भी स्टेपनी बदलने की जरूरत नही पड़ी । मेरी गाड़ी की स्टेपनी का टायर गाड़ी की सर्विस के दोरान किसी ने बदल दिया है । श्रीमान जी ग्राहक विश्वास करके अपनी गाड़ी सर्विस के लिए खड़ी करके जाता है आपकी वर्कशॉप मे किसी ने मेरी गाड़ी के स्टेपनी का टायर बदलकर मेरे साथ धोखा धड़ी की है । आपसे निवेदन है की आप मेरी गाड़ी की स्टेपनीके टायर को इस कदर बदलकर कटा हुआ टायर लगाने वाले व्यक्ति को तलाश करे और मेरी स्टेपनी को बदलने की कृपा करे । जिससे मेरा और मेरे जैसे आपके ग्राहकों का विश्वास न टूटे । आपकी अति कृपा होगी ।

प्रार्थी नितिन यादव पुत्र श्री सुभाष चंद यादव पता:- मकान नंबर-2, घोसीयान, गढ़मुक्तेश्वर, जिला हापुड़ उत्तरप्रदेश
Mob- [protected]
11/02/2022
[protected]@gmail.com
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Complaint comments 

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    [email protected]
    India
    File a Complaint