Address: 2057, Rajmohalla, Mhow District Indore, Indore, Madhya Pradesh, 453441 |
श्रीमान उपरोक्त विषय मे निवेदन है कि दिनांक 05 जुलाई 2019 को ओ एल एक्स नामक एप्लिकेशन पर एक मोबाइल बेचने हेतु मुझे विज्ञापन प्रदर्शित हुआ जिसमे एप्पल कंपनी के आई फोन मोडेल एक्स एस को 24999/- मे विक्रय करना प्रदर्शित किया हुआ था उक्त विज्ञापन का एड आई डी क्रमांक [protected] है, उक्त विज्ञापन ओ एल एक्स एप्लिकेशन मे मोनी नामक प्रोफाइल के व्यक्ति द्वारा प्रदर्शित की हुई है, मैंने उक्त एप्पल आई फोन एक्स एस के विक्रय का एड देखकर उसे खरीदने हेतु ओ एल एक्स अप्लीकेशन पर मेसेज कर उक्त प्रोडक्ट को खरीदने की इच्छा जाहिर की, उसके पश्चात उक्त व्यक्ति ने मुझे उसके मोबाइल नंबर [protected] पर व्हाट्सप पर मेसेज करने के लिए कहा गया, मेरे द्वारा उक्त मोबाइल नंबर [protected] के व्हाट्सप पर मेसेज किया गया तो व्हाट्सप चेट पर उसने एप्पल आईफोन का मॉडल एक्स एस मेक्स गोल्ड कलर मेमोरी 512 जी बी का विक्रय मूल्य 20, 000/- रुपये उल्लेखित किया, मैंने उक्त मोबाइल को खरीदने हेतु व्हाट्सप चेट पर स्वीकृति दे दी, जिसके पश्चात उक्त व्यक्ति के द्वारा मुझसे मेरा नाम पता एड्रेस मांगा गया जो कि मैंने उक्त नम्बर पर व्हाट्स्प चेट के माध्यम से भेज दिया और उपरोक्त तय क़ीमत अनुसार उपरोक्त मोबाइल उस व्यक्ति ने पेमेंट केश मे डिलेवरी के समय देने हेतु कहा, मेरे पास दिनांक 08/07/2019 को उक्त एक्सप्रेस बीस कूरियर के माध्यम से पार्सल जिसका AWB NO. [protected] है, से आया मेने 20000 pytm ट्राजेकशन आईडी [protected] के माध्यम से एक्सप्रेस बीस कूरियर को अदा किये, जब मेरे द्वारा पार्सल खोला गया तो उसमें नक़ली बंद iphone निकला जो कि मात्र नकली बॉडी है, उक्त फर्जी आइफोन का कलर ग्रे निकला जबकि गोल्ड कलर का फ़ोन लेना तय हुआ था, फ़ोन की स्क्रीन फोन कि बॉडी से अलग निकली हुई थी जो बाहर हो रही थी, फोन अंदर से खोखला था उसमे बेटरी नहीं होकर मोबाइल मे कुछ भी नहीं होकर फ़ोन के साथ नक़ली चार्जर भेजा गया चार्जिंग कार्ड भी नहीं भेजी गयी,
मेरे द्वारा उक्त पार्सल खोले जाने का वीडियो बनाया गया और फोटो भी खिचे गए जो इस आवेदन के साथ संलग्न है, उसके पश्चात उक्त मोबाइल नंबर [protected] पर उक्त व्यक्ति से सम्पर्क करने पर उसने कोई जवाब नहीं दिया और अभद्र भाषा का इस्तमाल किया मेरे साथ फ़्राड हुआ हैं, उसके द्वारा भेजे गए पार्सल पर भेजने वाले का नाम राधा ट्रेडर्स जी एस टी नंबर 07ACLPY4692D122 है, एवं उक्त पार्सल पर भेजने वाले का पता द्वारका मेट्रो स्टेशन एन एस आई टी रोड के डी बंकिट हाल के पास, पिन कोड 110078 है एवं पार्सल पर मोबाइल नंबर [protected] अंकित है, मेरे द्वारा इस मोबाइल नंबर पर संपर्क करने पर भी मुझे कोई जवाब नहीं मिल रहा है, उक्त नंबर दिल्ली का है, मैंने उक्त मोबाइल का पेमेंट ऑनलाइन पेयटियम के माध्यम से कूरियर कंपनी को किया है कूरियर कंपनी एक्सप्रेस बीस कूरियर के द्वारा उक्त आरोपी को गया है, श्रीमान से निवेदन है कि उक्त व्यक्तियों पर शीघ्र अतिशीघ्र कार्यवाही करने का कष्ट करें, मेरी मदद करे । Was this information helpful? |
Post your Comment