Address: Nagar nigam aligarh |
सम्बंधित अधिकारीगण नगर निगम अलीगढ, में अलीगढ वार्ड 51 का निवासी हूँ. कुछ दिनों पूर्व नगर निगम द्वारा कराये जा रहे हाउस टैक्स सर्वे की टीम मेरे निवास स्थान आती थी जिनके द्वारा मुझे बताया गया कि मेरे मकान पर पिछले 18 साल का हाउस टैक्स बकाया है जॉकी की कुल 25000 है. मेने ये घर करीब 15 वर्ष पहले ही ख़रीदा ह . माननीया की जानकारी के लिए बताना चाहता हु की इन वर्षों में मेरे घर हाउस टैक्स का कोई भी नोटिस नई आया था और सर्वेयर्स के रजिस्टर में पुराने मकान मालिक का नाम ही अंकित ः सर्वे टीम से मुझे बताया गया था जी वर्ष 2014 में भी सर्वे हुआ था.मेरी शिकायत का उद्देश्य केवल यही है की इन वर्षों के अंतराल में मेरे पास कोई बिल नगर निगम की तरफ से क्यों नी आया और जब 2014 में दोबारा सर्वे हुआ थातब नगर निगम की टीम मेरे घर क्यों जी आई और अपनी कागजात में नए मकान मालिक का नाम क्यों नि दर्ज किया इसका सीधा मतलब यही है कि नगर निगम के टीम
ने सर्वे केवल अपने कागज़ पर ही किया है साइट पर नहीं।श्रीमान ये समस्या केवल मेरी ही नइ है पूरे अलीगढ में व्याप्त अधिकारियो की अनदेखी के कारण बहुत सारे लोग इस समस्या से जूझते है
कृपया करके मेरी इस समस्या का निवारण करें
आपकी और बड़ी ही आशा और आपके कर्तव्यनिष्ठ होने की उम्मीद से देखता में अलीगढ शहर का एक निवासी.
I have many times visit nagar nigam office in this regard but there is no positive response given by their officer.
Some of those said that yo have to pay 25000.
I'm requesting you to please provide concerned officer or persons contact information to find a solution of my problem. Was this information helpful? |
Post your Comment