Bank of Baroda gramin bank — jameen mei loan hone ke bad bhi jameen transfer hui

जिला अधिकारी महोदय कानपुर देहात उ .प. विषय -एक साथ दो बैंकों में लोन में जमीन तह्शील में बंधक होने के बाद भी जमीन का बैनामा तह्शील दार, रजिस्तार, मुंशी और दुशरे पक्ष की मिली भगत से बैनामा का आदेश हुआ ... महोदय, मेरा नाम बेबी सचान w/o सुमित कुमार मै मकान न. 58 ग्राम व पोस्ट हारामउ तह्शील पुखरायां थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात उ.प. मोबाइल न. [protected]... मै अवगत कराना चाहती हूँ कि मेरी शैदी 12मई 2013 को सुमित कुमार s/o स्व. कृष्ण कुमार मकान न. 58 ग्राम व पोस्ट हारामउ तह्शील पुखरायां थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात उ.प.के साथ हुई थी मेरी शादी मेरे पिता मोहन लाल s/o वैजनाथ और मेरे पति के मामा के लड़के पत्त्नी s/o स्व. लल्लू सचान कि रजामंदी से हुइ थी. मेरी शादी के बाद मुझे पता चला कि जब ये अपने बहन के यहाँ रहते थे तब उन्होंने बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से 70000 हज़ार रुपए और भैस पालन के लिए 100000 रुपए का लोन लिया था लोन खाता न. 06/492 शाखा पुखरायां कानपुर देहात उ.प. ... सन् 2008 में मेरे पती के बीमारी के कारण कुछ जमीन बेचनी पड़ी उन्होने जो बैंक से लोन लिया था उन्होंने अपनी ख़ुद कि शादी और अपनी छोटी बहन कि शादी 22/02/2014 को शादी में खर्च किए.कुछ आर्थिक कारणों के बजह से उन्होंने बैंक ऑफ़ बड़ौदा शाखा पुखरायां कानपुर देहात उ.प. बचत खाता संख्या- [protected] किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) न.-[protected] से 70000 हज़ार रुपए का लोन लिया गया था मुझे पता चला कि बीमारी के बाद पती कि दिमागी हालत ठीक नही थी और वह नशा करने लगे थे ये जमीन न बेंच पाए इसलिए मैने बैंक के लोन भरने में ज्यादा दवाव नही किया क्योंकि मुझे पता जब तक बैंक में लोन होता है तब तक जमीन तह्शील में जमीन बंधक होती है उस जमीन कि किसी भी प्रकार कि बिक्री या लेंन देंन नही होता फिर भी जमीन जो बंधक थी दो बैंकों में[protected] (1) खाता संख्या[protected]खसरा संख्या -304 व, खसरा संख्या 532 (अ) खसरा संख्या-532 (ब) (2) खाता संख्या[protected]खसरा संख्या-516/2 ग्राम का नाम : हारामऊ परगना : भोगनीपुर तहसील : भोगनीपुर खाता संख्या : 00379 ग्राम का नाम : हारामऊ परगना : भोगनीपुर तहसील : भोगनीपुर खाता संख्या : 00128 फिर भी इस जमीन का लेंन देंन कैसे हुआ .मेरे पती को उन लोगों ने बहला पुशला कर या नशे कि हालत में जमीन का बैनामा करा लिया गया जमीन का बैनामा होने में पत्नि कि सहमती होना चाहिए मेरे सहमती के बिना जमीन का बैनामा कैसे हुआ बैनामा के बाद से मेरे पती लापता है अभि तक उनका पता नही चला कि कहाँ है और कैसे है .मेरा एक छोटा सा बच्चा है जिसकी उम्र 1 वर्ष है. मेरी शादी को मात्र 2 वर्ष हुए है बताइये मै क्या करूँ जमीन के बैनामे का आदेश हो चुका है मेरे पास जीवन गुज़ारा के लिए कुछ भी नही बचा है पती के जमीन पर पत्‍‌नी और उशके बच्चे का बराबर हक होता है पत्‍‌नी कि बिना सहमती के बिना जमीन कि बिक्री कैसे हुई. खरीद कर्ता कि जानकरी -राज बाबू s/o विजय नारायण ग्राम- कल्ला पोस्ट पुखरायां थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात उ.प. मोबाइल न. [protected] ... (1)सरकार बचत बैंक अधिनियम, 1873 1873 के अधिनियम संख्या 5 (2)भूमि सुधार ऋण अधिनियम, 1883 संख्या 19 (3)कृषक ऋण अधिनियम, 1884 संख्या 12 (4)संपत्ति अधिनियम, 1882 का स्थानांतरण अधिनियम संख्या 4 के तहत जमीन का बैनामा किसी भि हालत में नहि होना चाहिये मेरी मदद कि जाये तो महान दया होगी एक दुखी प्राथि बेबी सचान w/o सुमित कुमार . मोबाइल न. [protected] मकान न. 58 ग्राम व पोस्ट हारामउ तह्शील पुख­­­­रायां थाना भोगनीपुर जिला कानपुर देहात उ.प
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
 
1 Comment

Comments

Dear sir,
Please find the attachment herewith and necessary action please.

Regards,
Ajeet kumar maurya
Mob. [protected]

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Bank of Baroda gramin bank
    Kanpu Dehat
    India
    File a Complaint