Address: Plot no 79, Nehru nagar Phulera, Dist Jaipur, Rajasthan |
श्रीमान/श्रीमती जी,
मैं आपकी सेवाओं से बहुत ज्यादा दुखी हूं, मेरे बार बार अनुरोध करने पर व सभी प्रूफ कई बार देने के उपरांत भी मेरे 28.11.22 के 46000 के पेमेंट को आप सैटल नही कर रहे हैं मैं आपसे अंतिम बार प्रार्थना कर रहा हूं कि मेरा पेमेंट सैटल किया जावे, अगर अगले 3 दिन में आप ऐसा नहीं कर पाए तो मेरे को मजबूर होकर कंज्यूमर कोर्ट की और जाना पड़ेगा जो की आपकी साख के लिए घातक होगा। आपको मेरे मोबाइल नंबर [protected]
से बार बार अनुरोध किया जा रहा है कृपया आप मैटर को देखें । आपके इस पोर्टल पे मेरी 3 एमबी की फाइल को भी अपलोड नहीं किया जा रहा जबकि मैक्सिमम लिमिट 32 एमबी बताई हुई है खेर पहले इसी पोर्टल पे ये 5 ट्रांजेक्शन समरी की फाइल दो बार अपलोड है आप देख लेवें Was this information helpful? |
Post your Comment