Board Of School Education Haryana — Complain about bad condition of govt. Schools
C
Chetna Banwala
Mar 21, 2022
महोदय,
मैं हरियाणा बोर्ड द्वारा संचालित एक सरकारी विद्यालय में पढ़ती हूं। महोदय मैं आपको इस बात से अवगत करवाना चाहती हूं कि सरकारी विद्यालयों की व्यवस्था बहुत खराब हो चुकी है। सभी परीक्षाएं व्यवस्थित रूप से संचालित नहीं होती है और बच्चों को अध्यापकों द्वारा पूरी पूरी नकल करवाई जाती है और हम चाहते हुए भी कुछ नहीं कर पाते। हम प्रधानाचार्य के पास शिकायत दर्ज करवाने जाते हैं तो हमें प्रधानाचार्य विद्यालय में नहीं मिलते। हम अध्यापकों को हमारी समस्याओं के बारे में अवगत करवाना चाहते हैं किंतु वह केवल अपने विषय से संबंधित समस्याओं को ही सुनने को तैयार है वे हमारी समस्याओं को नहीं सुनना चाहते। यहां तक कि हमने उनसे पूछना चाहा की हम शिकायत कहां दर्ज करवा सकते हैं या प्रधानाचार्य जी इस समय कहां है तो उन्होंने हमारी बात को टाल दिया। महोदय सरकारी विद्यालयों के प्रधानाचार्य और अन्य अध्यापक विद्यालय समय में विद्यालय के अंदर रहे यह व्यवस्था की जाए क्योंकि बहुत से अध्यापक विद्यालय समय में अपने व्यक्तिगत कामों हेतु बाहर जाते हैं।महोदय यह सुनिश्चित किया जाए कि विद्यार्थियों को विद्यालय में संचालित प्रत्येक प्रकार के कार्यक्रम के बारे में जानकारी हो क्योंकि विद्यार्थी जानकारी के अभाव में यह नहीं जान पाते कि कौन सा कार्यक्रम सरकार द्वारा संचालित किया जा रहा है और उनको उसका लाभ मिल रहा है या नहीं। महोदय सरकारी विद्यालयों के वातावरण में और भी बहुत खामियां हैं। मेरी आपसे विनम्र विनती है कि आप विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था को एक बार देखें और उसमें जल्द से जल्द सुधार करने का प्रयास करें ताकि हम विद्यार्थी सहजता से शिक्षा ग्रहण कर सके अन्यथा यह व्यवस्था बच्चों का भविष्य अंधकारमय बना देगी और स्कूलों का कोई महत्व नहीं रह जाएगा।
आपको शीघ्र कार्यवाही के लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी।
धन्यवाद।
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Board of School Education Haryana customer support has been notified about the posted complaint.
Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good
a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each
complaint and then ultimately combining them all for an overall score. Read more
Post your Comment