Address: Jaipur, Rajasthan |
मेने 13 सितंबर 2018 को पिंकसिटी हौंडा जयपुर से हौंडा सिटी खरीदी थी । इसमें ब्रिजस्टोन कंपनी के टायर इस्तेमाल किये हुए है। मेरी गाड़ी का आगे वाला टायर 10 दिन के अंदर ही पूरी तरह खराब हो गया । हौंडा के शोरूम में शिकायत करने पर उन्होंने ब्रिजस्टोन आफिस भेजा। वहां इंजीनियर उपलब्ध नही होने का बहाना बनाकर मुझे चकर लगवाते रहे। दुबारा 8-10-18 को हौंडा पर शिकायत करने पर ब्रिजस्टोन का इंजीनियर श्री गोविंद कुमार आया ओर कहने लगा आपके टायर का एक्सीडेंट हो गया है ये रिप्लेस नही हो सकता मेने उन्हें कहा कि मेरी गाड़ी अजमेर हाईवे पर चली है वहा टोल देना पड़ता है वहाँ सड़क बहुत अच्छी है ये तो टायर में ही खराबी है पर मेरी उन्होंने एक बात नही सुनी बल्कि बड़े ही बतमीजी से कहा कि गाड़ी चलानी है तो नया टायर खरीदो ओर मुझे रिजेक्शन का मेमो देकर चले गए ओर कहा कि जो करना वो करलो इस तरह के व्यवहार से मुझे काफी आश्चर्य एवं दुख हुआ । अतः क्रपया उक्त घटना की जांच करते हुए मेरे टायर को रिप्लेस करने का कष्ट करें जिससे ब्रिजस्टोन कंपनी की रेप्यूटेशन बनी रहे अन्यथा मुझे मजबूरीवश कानूनी कार्यवाही करनी पड़ेगी जिसके समस्त हर्जे खर्चे की जिमेदारी ब्रिजस्टोन कंपनी की होगी ।
Complaint No.- 787705
Date-.[protected]
Inspection place - OE Dealer jaipur
Vehicle- HONDA CITY
Reg No. RJ45CE2835
ODO- 1084
SIZE- 185/55R1683H
SERIAL NO- UW7VDCE1818
PATTERN- EP150
सधन्यवाद।
भवदीय
दिवाकर गोयल
[protected]
मेल- [protected]@yahoo.co.in
77 Rameshwar dham colony
Kediya road, murlipura, jaipur, rajsthan
Was this information helpful? |
Mob [protected]