Address: Allahabad, Uttar Pradesh | Website: www.careerlauncher.com |
कैरियर कोचिंग इलाहाबाद जो अब बन्द करके बच्चों का पैसा लेकर भाग गए मैं आलोक कुमार सिंह नवंबर 2014 में कैरियर कोचिंग में एडमिशन लिया आईएएस फाउंडेशन बैच में मुझे बताया गया कि आप की 2015 टारगेट ईयर के लिए हम तैयारी कराएंगे लेकिन 1 से 1.5 महीने पढ़ाने के बाद अलग अलग बैचों में आने के लिए कहा गया कुछ दिन वो अलग अलग बैचों को मिक्स करके पढ़ाने लगे फिर कुछ दिन उपरांत फीस पूरी लेने के बाद कोचिंग का नाम बदलकर दीक्षा आईएएस रख दिया गया और उसके बाद कोचिंग बन्द कर दिया गया बिना सिलेबस पूरा किये हमने कई बार कांटेक्ट करने की कोसिस की पर वो झूठ बोलते रहे कि अब वापस करेंगे तब करेंगे | इस तरह मैं ढगी का शिकार हुवा आज तक कैरियर लांचर बस यही झांसा दे रहा है कि आप delhi branch चले आए आपको फीस में छूट दे दी जाएगी| मेरी enrollment id है 10007076
Was this information helpful? |
Post your Comment