Address: Gurgaon, Haryana |
Respected Sir,
मैं आपका धायन अपने साथ हुए हादसे की तरफ केन्द्रित करना चाहता हूँ जो की मेरे साथ और बस में और लोगो के साथ 7- May-2012 सुबह 4:30 पर हुआ I बात 6-May-2012 की है आप की हरयाणा की बस से रात 10:30 बजे से Ambala से Kangra के लिए सफर कर रहा था I ये बस आपके Gurgaoun की थी जिसका Rout गुड़गाँव से पंचरुखी था Bus No HR 55N 4645 I
इस बस का Driver मानसिक तोर से पेरेशiन था और Conductor भी कोई बात नहीं सुन रहा था I वो Rash Driving कर रहा था, केई बार बस की Emergency Brakes लगा रहा था I इस तरह की लापरवाही वाली Driving किसी भी बड़े हादसे की वजह बन सकता है I
सभी सवारी के बार बार कहने के बावजूद यह Driver बस को बहुत बुरी तरह चलता रहा I पहाड़ी क्षेत्र की आनदेखी करते हुए यह चालक अपनी Rash Driving से बाज नहीं आया और Kangra के कुछ km पीछे इस चालक ने Emergency Brake लगा कर केई लोगो को चोटिल कर दिया जिसमे मैं भी एक था I
Kangra पहुँचने पर मैंने किसी तरह अपने आप को समभाल कर परिचालक से complaint Book मांगी तो आप के दोनों चालक और परिचलाक मुझसे से लड्पड़े और अश्लील और अभदर भाषा से गाली गलोच किया I
मेरा आप से सवेदेन अनुरोध है की आप इस घटना पर चालक और परिचलाक पर कड़ी कारवाही करे और अपनी सभी Buses मेँ Complaint Book और Complaint नंबर दें I
Sir I want Proper Action to be taken and revert on this mail also otherwise i will send request to Honable Transport Ministers Of Haryana & Himachal within next 24 hours regarding updation of comlaint Numbers and keeping Compliant Books in Buses Was this information helpful? |
Post your Comment