Address: PITHoragarh uttarakhand |
सर जिला पिथौरागढ़ उत्तराखंड में लगभग 30 हजार भूतपूर्व सैनिक हैं और इन भूतपूर्व सैनिकों को कैन्टीन सुविधाएं उपलब्ध कराने वाली बडी युनीटों में 119 inf bde GP, 130 TA Battalion, तथा 161MH or stn workshop की छोटी सी कcsd canteen हैं ।
महोदय 119 INF BDE GP और 130TA BN में online token booking की सुविधा उपलब्ध है इन कैन्टीनों से अन्य भूतपूर्व सैनिकों को कैन्टीन सुविधाएं नही मिल पाती है। और 161MH canteen में CSD canteen आने के बाद गुपचुप तरीके से कई सिविल सेवा के लोगों को और canteen के नजदीक रह रहे लोगों को token बांट दिए जाते हैं जिस कारण mh canteen से सुविधाएं लेने वाले 80% भूतपूर्व सैनिकों को कैन्टीन सुविधाएं मील ही नहीं पाती है।
अतः आपसे अनुरोध है कि 161MH CANTEEN में भी online token booking कराने हेतु दबाव बनाया जाय ताकि सभी भूतपूर्व सैनिकों को कैन्टीन सुविधाएं उपलब्ध हो सके।
धन्यवाद। Was this information helpful? |
Post your Comment