Address: Near B-10, Sector-34, Noida |
बेजुबानों का कोई सहारा नहीं होता! उनका तो बस ईश्वर ही मालिक होता है। चारा मिल जाए तो ठीक ना मिले तो ठीक!
एक ऐसा ही नजारा सेक्टर 34 बी-10 के गेट के पास देखने को मिला! भोजन की तलाश में एक युवा बैल खंबे के पास पड़े कचरे में भोजन तलाश रहा था कि अचानक उसका शरीर एक लोहे के इलेक्ट्रिक पोल से चिपक गया!
बरसात का मौसम था या बिजली विभाग की लापरवाही? उस पोल में करंट आने की वजह से वह बैल उससे चिपक कर छटपटाने लगा!
पास ही बी-5, धवल गिरि अपार्टमेंट की रहने वाली दो बहने पूर्वा और खुशबू अपने पालतू डॉगी को सुबह की वॉक करवा रही थीं। अचानक पास में छटपटाते बैल को देखकर घबरा गईं। आनन-फानन लोगों से मदद की गुहार लगाने लगी।
जैसे ही छोटी बहन खुशबू ने उस बैल के शरीर को छूने की कोशिश की तो उसे बिजली का झटका लगा! उसे एहसास हुआ कि खंभे से उतरे करंट ने उस बैल को अपने चपेट में ले लिया था। आसपास के लोगों से बैल को बचाने की मदद से गुहार लगाने लगी। खुशबू की बड़ी बहन पूर्वा ने एच पी सी ए सेंटर सेक्टर 94 में फोन करके उसको बचाने के लिए प्रार्थना की।
शीघ्र ही लोग एकत्रित हो गए। पास में खड़े बड़े कचरे वाले ट्रक को बुलाया गया और किसी तरह से उसमें लोड करवा करके सेक्टर 94 भिजवा दिया गया, ताकि उस बेजुबान जीव की जान बच सके!
यह घटना आज दिनांक 19 जुलाई 2021 सुबह 9:30 बजे के आसपास हुई!
Was this information helpful? |
Post your Comment