Address: ग्राम- कोहरौली ,तहसील – हाटा जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश |
महोदय,
विनम्र नमस्कार
मैं धनंजय चौबे उत्तर प्रदेश के जनपद कुशीनगर की तहसील हाटा अंतर्गत ग्राम कोहरौली का निवासी हूं। मैं, मेरा परिवार और मेरे गांव के दर्जनों अन्य परिवार श्री बृजेश शुक्ला की दबंगई बदतमीजी और खुराफातों से इस कदर आजिज आ चुके हैं कि कभी भी किसी अप्रिय घटना या अनहोनी का शिकार बनने के बाद अस्तित्व संकट में फंस सकते हैं। श्री बृजेश शुक्ला आपके बेहद सम्मानित समाचार पत्र में हाटा तहसील के प्रभारी हैं और इसी की आड़ में वह आपराधिक मनमानियां समाज में करते रहते हैं।
महोदय हम पीड़ितों ने दैनिक जागरण के व्यापक प्रभाव के लिहाज बस कभी ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे आप जैसे उच्च पदस्थ लोगों की छवि सवालिया हो। श्री बृजेश शुक्ला के प्रताड़ना से ऐसा लग रहा है कि एक तरफा लिहाज करने की सीमा अब समाप्त हो चुकी है। अतः आपको अवगत कराना है कि हमारे गांव की बड़ी मुसीबत बन चुके श्री बृजेश शुक्ला के कृत्यों से तत्कालीन जिला ब्यूरो चीफ आशीष श्रीवास्तव, तत्कालीन संपादक श्री जितेंद्र त्रिपाठी जी से विभिन्न माध्यमों द्वारा अवगत कराने का प्रयास किया गया लेकिन कोई सुनवाई या कार्यवाही नहीं हुई।
महोदय, श्री बृजेश शुक्ला ना तो उच्च शिक्षित हैं नहीं व्यवहारिक हैं। उन्होंने तो दैनिक जागरण का इस्तेमाल निजी संपत्ति बनाने और निजी प्रभाव को मजबूत करने में किया है। आपसे सिर्फ इतनी ही प्रार्थना है कि श्री बृजेश शुक्ला की साजिशों और गुंडई से हम पीड़ितों को मुक्ति दिला दें। बताना चाहेंगे कि सिर्फ दैनिक जागरण ब्रांड की वजह से ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन भी हम पीड़ितों की नहीं सुनता है। मुझे विश्वास है कि अखबार की साख और पत्रकारिता के अर्थों की सुरक्षा आपके लिए सबसे अहम होगी और इसी कारण आप हमारी पीड़ा समझेंगे। और श्री बृजेश शुक्ला के कारनामों की लंबी लिस्ट भी है हमारे पास जब आप कहेंगे तो उसे मुहैया भी करा देंगे।
कृपया हम पीड़ितों की मदद करें, भगवान की आप पर कृपा होगी।
प्रार्थी धनंजय चौबे,
ग्राम- कोहरौली, तहसील – हाटा
जिला कुशीनगर उत्तर प्रदेश
मो०- [protected] Was this information helpful? |
Post your Comment