Address: Sector 4 Rohini Ext. Vijay Vihar Ph-1 Delhi-85 |
विषय :- सूर्या इन्क्लेव डी डी ए जनता फ्लैटस के पानी के बिलों के सम्बंध में
महोदय,
निवेदन इस प्रकार है कि हमारी कॉलोनी *सूर्या इन्क्लेव* रोहिणी सेक्टर 4 एक्सटेंसन विजय विहार फेज-1 दिल्ली-85 में है जो एक डीडीए आवंटित कॉलोनी है इसमे 384 फ्लैट्स हैं।
हमारी पानी की आपूर्ति डीडीए दिल्ली जल बोर्ड से लेकर कर रहा है
कृपया निम्न बिन्दुओ पर हमें संतुष्ट किया जाय व इनका उत्तर हमें दिया जाय
1. जैसा की आप जानते हैं कि ये फ्लैटस 2010 में बन गए थे, लगभग 10 साल के बाद भी हमें पानी डायरेक्ट दिल्ली जल बोर्ड से नहीं दिया जा रहा है ऐसा क्यों । जबकि बिजली हमें डायरेक्ट TPDDL से मिल रही है, तो ये पानी के लिये क्यों नहीं किया गया ।
दिल्ली जल बोर्ड का पानी दिल्ली सरकार के अनुसार 20 किलो लीटर तक प्रति माह फ़्री दिया जा रहा है तो हमें इस लाभ से क्यों बंचित किया जा रहा है
2. हम से बूस्टिंग चार्ज क्यों लिया जाता है ।
3. पानी की मीटर रीडिंग सही क्यों नहीं ली जाती । तथा कई अलॉटियों का मीटर होने के बावजूद भी अनमीटर बिल क्यों भेजा जाता है।
4. पानी के बिलों को समय पर क्यों नहीं भेजा जाता है। दिसंबर 2019 से मार्च 2020 तक के बिल्स कहाँ है अभी तक डिलीवर क्यों नहीं किये गए ।
5. क्या डेड या दो साल का बिल एकसाथ भेजना उचित है।
6. यदि आप बिल गलत भेजने के बावजूद भी लेट फीस चार्ज कर सकते हैं तो एक्सस पेमेंट होने पर हमें ब्याज के साथ रिफंड क्यों नहीं किया जाता ।
7. जो अलॉटी अभी अपने फ्लैट पर भी नहीं रह रहे व पानी का उपयोग बल्कुल कर ही नहीं रह रहे हैं उनको भी पानी का बिल क्यों भेजा जा रहा है, क्या ये उचित है ।
8. बिना मोटर के पानी छतों की टंकियों तक क्यों नहीं पहुंचता ।
9. यदि यह पानी हम सभी (384 फ्लैट्स)अलॉटियों के लिए है तो आप ने इसके कनेक्शन हमारे अलावा हमारी कॉलोनी के अन्दर अन्य लोग (15 से 20 परिवार) भी हैं जो गैर अलॉटी हैं (जिनको डीडीए ने इन्क्रोचर बताया है) उनको क्यों दिया गया ।
आपसे निवेदन है कि कृपया उपरोक्त बिंदुओ पर हमें संतुष्ट किया जाय व उत्तर दिया जाय ।
धन्यवाद
Was this information helpful?
Post your Comment