Address: ACUTECH SERVICES, Address : Office No - 806, 8th Floor, Pearls Best Height - 1 Building, Netaji Subhash Place, Delhi - 110034, India. |
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की में विजय बाबू, कंपनी (Acutech Services) ने मुझे 29 जनवरी 2022 (पंजीकरण की तारीख, शनिवार / नेताजी सुभाष, दिल्ली) ऑफिस में मेरा इंटरव्यू लेकर मुझे वादा किया था कि आपका एल एंड टी कंपनी में सीनियर मैनेजर- ऑपरेशन पोस्ट पर हम आपका ज्वाइनिंग करा देगा, मुझसे पंजीकरण के नाम पर राशि जमा करा लिया। बैंक विवरण ये है….
Bank Account No – [protected] (Kotak Mahindra Bank) (Ravi Jain).
&
Bank Account No – [protected] (AU Small Finance Bank) (S.Saudagar).
अब मेरी ज्वाइनिंग भी कैंसिल कर दी है, मेरा अमाउंट भी रिटर्न नहीं कर रहे हैं। कॉल करने पर उल्टा-गलत-सलत बोले है आप लोग। अब कॉल भी रिसीव नहीं कर रहे हैं। मेरे पास चैटिंग और रिकॉर्डिंग प्रूफ है। कंपनी संपर्क नंबर-
कनिष्क शर्मा - [protected],
गीतांजलि (Hr) - [protected], [protected], [protected].
तथा : गीतांजलि मैडम ने मुझे वादा किया था की अगर आपकी 24 फरवरी 2022 को जॉइनिंग नहीं हुई, तो आप अपना अमाउंट हैंड-टू-हैंड एंड ऑन द स्पॉट रिटर्न ले लेना। ये मेरी गारंटी है।
नोट : Acutech Team- Hr ने मेरे साथ झूठ बोल कर अमाउंट डिपॉजिट करा लिया. आप लोगों ने मेरे साथ धोखेड़ी किया है, या मेरे जैसे कितने छात्र के साथ कर रहे हैं। हमारे विश्वास के साथ आप हमारे परिवार का इमोशन के साथ खेल रहे हो, आपके कमेंट की वजह से अन्य कंपनी ज्वाइन नहीं की. पंजीकरण पर्ची पर कोई भी GST NO. नहीं, इतना बड़ा राशि आप लोगो ने किस आधार पर जमा करा लिया। या अब मुझे रिटर्न पॉलिसी के नाम पर बेवकूफ बना रहे हो, आप लोग पूरे दिन कितने बच्चों के साथ ऐसा करते हैं, भारत सरकार GST NO. या INCOME TAX वाले को भी धोखा दे रहे हैं साथ में। बीना कंपनी बैंक अकाउंट के अलावा अदर बैंक में पेमेंट डिपॉजिट करा रे हो। अगर मेरा अमाउंट रिटर्न नहीं मिला तो मैं कानूनी कार्यवाही करने के लिये मजबूर हूं।
अत: आप से फिर से अनुरोध करता हूँ, की आप मेरी समस्या को समझे।
आप की अति कृपा होगी,
धन्यवाद...
सादर
विजय बाबू
[protected]
Was this information helpful?
Post your Comment