Address: New Delhi, Delhi |
दिल्ली गेट क्रासिंग
पर चर्मरारी यातायात व्यवस्था
आवेद पार्किंग से कई घंटो तक लग रहा है जाम
ट्रेफिक सिंग्नल की रेड
बत्ती की घडी न होने कारण चालान भुगतना पड
रह है |
दिल्ली गेट क्रासिंग पर
यातायात अव्यव्स्था का नज़ारा देखने को मिल रहा है | असफली रोड के फूठपाथ व् सड़क पर आवेद रूप से पार्किंग चलाई जा
रही है यहाँ पार्किंग होने के कारण चलते यातायात प्रवाहित रहता है और दिन भर जाम की मुसीबत बनी रहती है | हेरान
होने की बात यह है कि दिल्ली गेट चोराहे पर
पार्किंग से चंद कदमो दूर यातायात पुलिस कर्मी रहते है |
आजकल दीवाली के अवसर पर
यातायात अधिक होता है और दिल्ली गेट क्रासिंग पर यातायात पुलिस कर्मी यातयात को
सुचारु रुप से चले इस पर ध्यान न देकर लाल वत्ती क्रॉस करने पर ध्यान रह्ता है
| दिल्ली गेट क्रासिंग पर ट्रेफिक सिंग्नल में रेड बत्ती की घडी का ना
काम नहीं कर रही है | जिस कारण अधिक यातायात होने के करण चालक जाम मे फस रहे है और
उने चालान भुगतना पड रह है | यदि यातायात
पुलिस विभाग ट्रेफिक सिंग्नल में रेड बत्ती की घडी चल रही होती तो चालान भुगतना
नहीं पढता जिस करण आम आदमी को मुसीबत का सामना करना पड रहा है |
लोक नायक जय प्रकाश व्
पन्त हॉस्पिटल से दिल्ली गेट क्रासिंग पर
रोंग साइड पर ट्रेफिक आत्ता हैं उसको रोकने के लिया कोई भी दिल्ली गेट क्रासिंग पर
यातायात पुलिस कर्मी की नज़र नहीं पड़ती जिससे एक्सीडेंट का भय बना रह्ता है | Was this information helpful? |