Address: North East Delhi, Delhi |
महोदया,
निवेदन यह हैं कि पिछले १० दिनो से सोनिया विहार ई - 2, पुस्ता - 5( नियर ग्रीन डे पब्लिक स्कूल ) बिजली कि कटोती गलत टाइम पर क़ी जा रही ! रात को 10 बजे से 12 बजे तक, रात 3 बजे से 5 बजे तक और 6 बजे से सुबहा 8 बजे तक ! पूरी रात बिजली का इंतजार करना पड़ता हैं जिसकी वजह से लोगो को बड़ी दिक्कतो का सामना करना पड़ता हैं ! जेसा क़ी आप जानते हैं कि वयस्क लोग गर्मी को सेहन कर सकते हैं लेकिन छोटे छोटे बच्चे इस गर्मी का सेहन नहीं कर सकते ! मेरा 2 साल का बच्चा है पिछले 10 दिनो से बिजली की कटोती के कारण वह रात को प्रॉपर सो नहीं पता क्यूकि वह इस गर्मी को सेहन नहीं कर पता एसे ही सोनिया विहार, चमन विहार और अदर कोलोनिया जहा बिजली रात को कटी जाती है वहा के लोग परेशान तो होते ही है साथ ही बच्चे बीमार हो रहे है !
BSES करवाल नगर, डेल्ही ऑफीस केइ बार बिजली की कटोती की वजाह जननी चाही परंतु कोई भी सही इन्फर्मेशन देने को राजी नहीं होता ! कभी - कभी तो वहा के ऑफीसर गलत भाषा का परयोग करते है वह कहते है की किसी को भी कंप्लेंट कर दो बिजली तो कटी ही जायेगी !
हम सभी यह जानना चाहते है कि रात को ही क्यू बिजली क़ी कटोती क़ी जाती है हम लोगो को रात को ही क्यू परेशान किया जाता है हमारे बच्चे रात को परेशान होते है और बीमार हो जाते है !
डेल्ही सरकार यह दावा करती है कि डेल्ही मैं 24X7 बिजली प्रवाइड करवाई जा रही है परंतु सोनिया विहार ई - 2, पुस्ता - 5, और चमन विहार के कुछ इलाके एसे है जहा 4 घंटे भी बिजली नहीं दी जाती ! एक बात बड़े दुख के साथ कहनी पड़ती है कि सोनिया विहार के विधायक श्री मोहन सिंग बिस्ट है इनेह भी सोनिया विहार ई - 2, पुस्ता - 5 मैं रेहने वाले लोगो क़ी कोई चिंता ही नहीं है !
इसलिये, हम सभी सोनिया विहार ई - 2, पुस्ता - 5 के रेसिडेन्स रिक्वेस्ट करते है कि BSES यमुना पवर लिमिटेड करवाल नगर के ऑफिसर्स के खिलाफ सक्त कारवाही क़ी जाये !
थॅंकिंग यू
रेसिडेन्स ऑफ सोनिया विहार
ई - 2, पुस्ता - 5
नियर ग्रीन डे पब्लिक स्कूल
डेल्ही - 110094
MOB: [protected] Was this information helpful? |
Post your Comment