सेवा में
फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड
महोदय सविनय निवेदन है कि वाहन स्वामी की कार फोर्ड फिगो UP 44 AQ 2223 में इंजन में खराबी आ गई थी क्योंकि वाहन गारंटी पीरियड में था जिसके वजह से वाहन स्वामी में अपनी कार एमजीएस फोर्ड चिनहट गैरेज में दिया वाहन दिया हुए करीब 2 महीने हो गया लेकिन अभी तक वाहन स्वामी को वाहन वापस मिल नही पाया आए दिन सिर्फ डेट पे डेट दिया जा रहा है कृपया इस का संज्ञान ले सर्विस सेंटर पे बात करने पे पता चला कि कार के पार्ट चेंज करना पड़ेगा लेकिन जब मैं एक शिकायत तीसरी बार करने पे सर्विस सेंटर ने मेरी कार को रिसीव किया तो हमको तो नया इंजन मिलना चाहिए ये फिर जितना भी काम मेरी कार पे हुआ है या होना है उसकी लिखित में जानकारी चाहिए पता चले मेरा इंजन अभी 10000 km चलने के बाद वापस से वही शिकायत हो जाय तब तक तो मेरी कार के इंजन वारंटी भी खतम हो जायेगी फिर हम क्या करेंगे आपसे निवेदन है हमको इंजन वारंटी के तहत नया इंजन प्रदान किया जाय अन्यथा की इस्थीत में हमको कंज्यूमर फारर्म में जाने पे मजबूर न किया जाय क्योंकि वारंटी खरीदते समय हमको यही बोला गया था की इंजन ऑयल वाली प्रोब्लम होने पर आपको नया इंजन प्रदान किया जाएगा
थैंक्स
फोर्ड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड Was this information helpful? |
Post your Comment