Address: Ghaziabad, Uttar Pradesh, 201005 | Website: onlinegnn.com |
मै आपको ये प्रार्थना पत्र बहुत परेशान होकर लिख रहा हुं ।
मेरे निवाश के चारो तरफ़ कुछ लोगो ने अवेध क्ब्जे के नियत से आवागमन के सारे समान्य द्वार बन्द कर रखा है ।
जब मेने इसका विरोध किया तो कुछ लोग भिड़ मे आके मुझे डराया और कहा कि ये हमारी सुरझा के लिये है ।
जब मेने कहा कि इसके लिये तो प्रशाशन है फ़िर उन लोगो ने कहा कि ये प्रशाशन के आदेश से हो रहा है।
श्री मान; मै यहा अपने मोलीक अधिकारो का पतन मेहसुश कर रहा हुं ।
इस सन्द्र्भ मे मेने GDA/NAGAR NIGAM/ CM HELP LINE में शिकायत कर रखी है पर कोई उचीत कारवाई नहीं हुई है।
मुझे यहा एक डर का माहोल मेह्शूश हो रहा क्यों कि मेने यहा पे आधे अधुरे सरकारी परियोजनाओं के खिलाफ़ काफ़ी शिकायत कर रखी है । हो सकता कुछ लोग ईससे भी नारज हो।
इस बन्द द्वार की वजह से आये दिन गायों और अन्य मवेशीयों जख्मी हो रहे है।
आपसे अनुरोध है कि आप इसपे उचीत कारवाई करे और हमें एक सुरक्झीत रहने का माहोल प्रदान करें ।
मुख्य सार्वजनीक बन्द द्वार स्थान ;
1] शालीमार गार्डन पन्नु चोक शाहिबाबाद
2] शालीमार गार्डन रामवाटिका पार्क शाहिबाबाद
3] ब्लाक ए राजेन्द्र नगर सेक्टर 2 शाहिबाबाद Was this information helpful? |
Post your Comment