Address: Bhiwani, Haryana, 127021 |
श्रीमान जी,
अप्रैल 2013 मैं भिवानी सिटी बस सेवा की शुरुवात भिवानी -महेंद्रगढ़ से सांसद श्रुति चौधरी ने सुबह आरम्भ किया था | परिवहन विभाग के द्वारा शुरू की गए सेवा के प्रथम चरण मैं बसों की संख्या तीन थी जो की बाद मैं पांच कर दी गई थी | काफी समय तक यह सुविधा लगातार रही जिसका यात्रीयो को काफी लाभ हुवा और ऑटो वालो की मनमानी पर रोक लगी | श्री मान जी पिछले कुछ दिनों से सिटी बस सेवा की हालात खस्ता हो गई है | अब सिर्फ नाम मात्र दो बस ही निर्धारित रूट पर ही चल रही है जो की यात्रीयो की संख्या के हिसाब से काम है | श्रीमान जी जो सिटी बस शहर के लिए आई हुई है वह अब लंबे रूट पर दौड़ रही है |
श्रीमान जी कृपया करके सिटी सेवा की पांचो बसों को शहर मैं चलाकर सिटी बस सेवा को बहाल किया जाये |
धन्यवाद् सहित |
विक्रम S % भालसिंह
मकान नंबर 50 इंदिरा कॉलोनी
भिवानी [protected] Was this information helpful? |
Post your Comment