Address: Adv.Vikas yadav,NEEMRANA 301705 M.NO.-7891889445 |
श्रीमान जी,
उपरोक्त विषय में निवेदन है कि मैं आज दिनांक मैं आज दिनांक 18/04/2023 को दोपहर 2: 10 मिनट पर मैं अपना काम खत्म करके बहरोड सेशन कोर्ट से मेरे ऑफिस नीमराणा आ रहा था तो मैंने आपके सोनीपत डिपो के वाहन HR55AH2006 गाड़ी बहरोड़ पुल के नीचे खड़ी हुई मिली।जिसमें मैं नीमराणा के लिए सवार हो गया। तत्पश्चात इस गाड़ी के कंडक्टर द्वारा मेरे से किराए की मांग की गई मैंने ₹20 किराये के लिए दे दिए उन्होंने पूछा आप कहां जाएंगे ? मेरा जवाब था कि मैं नीमराणा जाऊंगा। तत्पश्चात उन्होंने कहा कि आप किस से पूछ कर बैठे हो बस में तो मैंने कहा कि मैं रोजाना जाता हूं तो मुझे पूछने की आवश्यकता नहीं थी। क्योंकि बस पर जयपुर से पानीपत के लिए लिखा हुआ था और सारी बसें जयपुर से पानीपत के लिए निमराना होकर ही जाती हैं। आपके परिचालक ने कहा कि हमारा नीमराणा में स्टैंड नहीं है मैंने कहा कि मैं तो रोजाना जाता हूं मेरे को नीमराणा की टिकट बनाते हैं ऐसा तो नहीं है कि नीमराणा स्टैंड ना हो तो परिचालक के द्वारा मेरे साथ बदतमीजी की गई और कहा गया बस को रोको और इसको यहीं पर उतारो। तत्पश्चात परिचालक द्वारा मेरे से जबरन ₹5 और लेकर शाहजहांपुर की टिकट बना दी गई और मुझ को धमकी दी गई की तेरे को मैं सुधार दूंगा। तेरे को शाहजापुर उतारूंगा वहां से जब पैदल आएगा गर्मी में जब तेरी अकल ठिकाने आएगी।
नीमराणा स्टैंड आने पर मेरे द्वारा बार-बार इनको निवेदन करने के पश्चात भी इनके द्वारा मुझे उतारा नहीं गया और मुझे जबरदस्ती गर्मी में परेशान करने की नियत से मुझे शाहजापुर उतारा गया।
अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस परिचालक पर उचित कार्रवाई करके मुझे सूचित करें अन्यथा मुझे इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करनी पड़ेगी क्योंकि यह एक अधिवक्ता के साथ ऐसा बर्ताव करते हैं तो एक आम आदमी के साथ तो क्या करते होंगे इसकी आप सोच भी नहीं सकते।
वाहन संख्या -HR55 AH 2006
रूट _जयपुर से पानीपत
सलंगन_घटना के वक्त की टिकट
अन्य दिन नीमराना की टिकट।
Was this information helpful? |
Post your Comment