Address: NAROJPUR GUJJAR BAGHPAT |
महोदय,
निवेदन यह है कि मेरी एक गाड़ी संख्या HR55S3800 जिसका रजिस्ट्रेशन बागपत, उत्तर प्रदेश में पिछले 4 सालों से हो रखा है। यह कि जब मैं बागपत में नया नम्बर लेने के लिए आवेदन किया तो मुझे पता चला कि यह गाड़ी पहले से गुरूग्राम आॅनलाईन दिखा रही है। जिस कारण गाड़ी का प्रदूषण भी नहीं हो पा रहा है क्योंकि यह गाड़ी दो जगह आॅनलाईन दिखा रही है जिस कारण मैं यह गाड़ी पिछले 6 महीने से नहीं चला पा रहा हूँ। जब तक यह गाड़ी गुरूग्राम से आॅनलाईन नहीं हटेगी तब तक मैं यह गाड़ी नहीं चला सकता। जबकि मेरे द्वारा गाड़ी का समस्त टैक्स समय से जमा किया जा रहा है जो मेरा आर्थिक रूप से काफी नुकसान हो रहा है। जबकि यह गाड़ी पूर्ण रूप से गुरूग्राम से एन0ओ0सी0 लेकर बागपत में रजिस्टर्ड हुई थी।
इस संदर्भ में मैं कई बार गुरूग्राम व चण्डीगढ़ भी गया लेकिन किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिली।
अतः आपसे निवेदन कि मेरी यह गाड़ी बागपत से नया नम्बर दिलवाने की कृपा करें।
मैं आर्थिक व मानसिक रूप से इतना परेशान हो चुका हूँ कि मेरे पास अब खाने तक के पैसे नहीं हो पा रहे हैं यहाँ तक की मैं इस गाड़ी को बेच भी नहीं पा रहा हँू। Was this information helpful? |
Post your Comment