[Resolved]  HDFC Bank — HDFC Bank is not giving any reply regarding cancellation of loan amount 2,00,000/- at Insta Jumbo loan

महोदय/महोदया,

मैं, जावेद, शंकर नगर एक्सटेंशन कृष्णा नगर दिल्ली का निवासी हूँ और आपको सूचित करना/बताना चाहता हूं क्योंकि मुझे दिनांक 01/05/2020 की सुबह अपने फोन पर एक संदेश मिलता है और जब मैं संदेश पढ़ता हूं, तो मुझे पता चलता है कि मुझे रु 2, 00, 000/- इंस्टा जंबो लोन मिला है जबकि मैंने इंस्टा जंबो लोन के लिए आवेदन नही किया। जब में कृष्णा नगर बैंक जाता हु और ये सारी बात बताता हु तो बैंकर मुझे एक ई-मेल ID और एक फ़ोन नंबर देता है मगर बैंक से कोई हल नही निकलता और ना ही फ़ोन नंबर से फिर में ई-मेल पर मेल करता हु।

वे यह मेल ID customerservices.[protected]@hdfcbank.com और फ़ोन नंबर [protected] है

उसके बाद फिर मुझे एक ई-मेल मिलता है जिसमे यह लिखा होता है हमारे ग्राहक सेवा कार्यकारी अधिकतम 12 से 14 कार्य दिवसों में जवाब देंगे। मगर मुझे कोई जवाब नही मिलता मैंने दूसरी मेल डाली उसका भी कोई जवाब नही मिला इंस्टा जंबो ऋण को रद्द करने के लिए तीसरा अनुस्मारक ई-मेल करता हु फिर भी मुझे कोई जवाब नही मिला इसमे मई का पूरा महीना निकल जाता है मुझे इस इंस्टा जंबो लोन की जरूरत नही है मुझे लोन के लिए फोन आते थे लेकिन मैंने कोई भी ऐसा बटन नही दबाया ताकि लोन का आवेदन किया जा सके और मै कॉल काट देता था

यह आपको सूचित करना है कि जिस ऋण के लिए आवेदन नही किया गया है उसे तुरंत रद्द करवा दे और बिना किसी चार्ज के HDFC बैंक इसको वापस ले।
में नही चाहता कि मेरे अकाउंट से कोई भी अमाउंट कटे और में नही चाहता की मेरा सिबिल स्कोर खराब हो इस लोन के चकर में।

मेरे मोबाइल पर फिर से एक और मैसेज आता है जिस में HDFC Bank Credit Card loan ending With 7854 और इसको मेरे सेविंग अकाउंट से लिंक किया है ऐसा मैसेज आया और फिर मैंने अपना सेविंग अकाउंट चेक किया तो लिंक हो चूका था फिर भी तीन ई-मेल करने के बाद भी ये HDFC बैंक ऋण प्रक्रिया आगे बढ़ाए जा रहा है ये HDFC बैंक की तो जबरदस्ती वाली बात हो गई।

में ये चाहता हु इसको रिमूव किया जाये जब मैंने इंस्टा जंबो लोन लेने के लिए आवेदन नही किया। तो ये जबरदस्ती क्यो दिया जा रहा है कृप्या करके इसको वापस करवाए और ये भी बताना चाहता हु कि में जब भी कस्टूमर केयर पर फ़ोन करता हु covid 19 की जानकारी के बाद फ़ोन कट जाता है जिससे की कस्टूमर केयर पर भी मेरी बात नही हो सकी और में बैंक भी गया फिर में अपनी सारी प्रॉब्लम बताता हु तो वो कहते है कि एचडीएफसी बैंक पहाड़गंज ऋण शाखा जाओ ये बात HDFC बैंक महिला कॉलोनी गान्धी नगर शाखा की बात है मेरी प्रॉब्लम का समाधान नही हुआ।

इंस्टा जंबो लोन के लिए मैंने चौथा, पांचवां, छठा, सातवाँ, आठवाँ रिमाइंडर भी डाला ईमेल पर मगर मुझे कोई जवाब नही मिला।

अतः श्रीमान जी से निवेदन है कि इस सन्दर्भ उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।

प्रार्थी नाम :- Javed
पता :- H. No. 29, Street no. 12, Shankar Nagar Extn.,
Krishna Nagar Delhi - 110051
Mob. :- [protected]
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Nov 17, 2020
Complaint marked as Resolved 
Meri koi Problem solve nhi hui ... abhi bhi vahi problem hai
HDFC Bank customer support has been notified about the posted complaint.
 
Add a Comment

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit
    HDFC Bank
    customer care contacts
    Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each complaint and then ultimately combining them all for an overall score.
    Read more
    58%
    Complaints
    32756
    Pending
    0
    Resolved
    18408
    HDFC Bank Phone
    +91 22 6160 6161
    +91 22 2498 8484
    HDFC Bank Address
    Branch 542, Trade World, A Wing, Ground Floor, Senapati Bapat Marg, Lower Parel, Mumbai, Maharashtra, India - 400013
    View all HDFC Bank contact information