Address: o/o sp railways haryana ambala cantt. |
मेरी सैलरी hdfc बैक के खाते मे आती है मैने एक प्लाट शहर कुरुक्षेत्र मे लिया था और जिसके लिए मैने लोन hdfc बैकं अम्बाला कैटं से हासिल किया, जिसका चैक तैयार कर दिया गया था और उसी दिन से मेरे खाते से किस्त भी काटनी शुरू कर दी जबकि यह चैक अभी तक इस्तेमाल मे ही नही लाया जा सका । अवैध कलौनी होने की वजह से रजिस्ट्री नही हो पाई और बैकं 5 माह की किस्त लगातार काटता रहा जबकि बैकं के कर्मी ने कलौनी की पुर्णता जाचं पडताल भी की थी मैने इस सम्बध मे बैकं मैनेजर श्री मनदीप सिहं को बजरिया मोबाईल ([protected]) कई बार सूचित भी किया और फिर एक मेल ([protected]@hdfc.com) भी डाली कि मेरी समस्या का समाधान किया जाए । जो इस सम्बध मे एक लिखित दरखास्त भी मैनेजर मनदीप जी को दे दी थी, उन्होने चैक को कैन्सिल कर दिया परतुं मेरे खाते मे से कटे हुए पैसे अभी तक भी वापिस मेरे खाते मे नही डाले ।
विवरण – दिनाकं 14.1.2019 को 3068/-
दिनाकं 21.01.2020 को 585/-
दिनाकं 27.01.2020 को 11655/-
दिनाकं 10.02.2020 को 11655/-
दिनाकं 11.03.2020 को 11655/-
दिनाकं 13.04.2020 को 11655/-
दिनाकं 11.05.2020 को 11655/- जो कुल रुपए 61928 रु खाते से काटे गए है मैने अपने खाते की डिटेल भी साथ मे अटैच कर दी है । मेरी रोजी रोटी का कोई भी जरिया नही है कृपा मेरे खाते से काटे गए पैसे मेरे खाते मे वापिस डलवाए जाए जिससे मुझे जो मानसिक तौर पर परेशानी है वह दुर हो सके ।
भवदीय
कर्ण सिहं पुत्र श्री चन्द्रफुल वासी गावं रिवाड
तहसील गुहला जिला कैथल
हाल हरियाणा पुलिस कर्मचारी
कार्यालय sp railways a/cantt
मो. न. [protected] Was this information helpful? |
Post your Comment