Address: Gali naubatram nearby DTDc courier nadrai gate kasganj | Website: India Post |
इंडिया पोस्ट कासगंज ऑफिस की घटिया सर्विस और एक नंबर कामचोर लोग जो कि काम ठीक से नहीं करना चाहते और पूरा योगदान देते हैं अपना इंडिया पोस्ट का नाम करवाने में, मेरा पार्सल का एयरवे नंबर "JA[protected]IN" ये है जो ट्रैकिंग के हिसाब से 26 को कासगंज पहुंचा है और जरा देखिये 26 को ही इन लोगों ने घर बंद दिखा दिया और 27 को गलत पते का बहाना देकर 27 को ही पार्सल वापिस भेज दिया, गलत पता कैसे होजाएगा "मोहल्ला मोहन गली गिरधर गोपाल नदरई gate कासगंज" ये इलाका सब जानते हैं और पोस्टमास्टर साहब को पता गलत लगता है गूगल मेप्स पर भी दिखा देता है जबकि और ना मेरे पास एक भी फोन किया गया, एक भी फोन नहीं आया मेरे पास, मेरा घर खुला हुआ था कोई ताला नहीं लग रहा था कोई घंटी नहीं बजाई गयी ना किसी पड़ोसी से पूछा गया ना कोई आया मेरे घर पे कम से कम आप एक फोन तो करोगे, अब इसका जवाब कौन देगा आखिर ये बताओ मुझे और एक प्रॉपर लिखित में आख्या दीजिये कि क्यु आखिर भेजा गया वापिस मेरा पार्सल ये लिखित में बताइये कौन मेरे तक पहुंचाहयेगा इसको वापिस और कार्यवाही होनी चाहिए ऐसे पोस्ट ऑफिस के पोस्ट मास्टर से ऐसी घटिया सर्विस से लोग रेटिंग कम देते हैं और तभी सरकारी व्यबस्था पर सवाल उठाये जाते हैं |पहली की शिकायत डाली हुई है फिर भी अभी तक निस्तारित नहीं की,
आपसे आग्रह करता हू जल्दी निस्तारित करने का कष्ट कीजिये |
प्रियम माहेश्वरी
कासगंज
[protected] Was this information helpful? |
Post your Comment