India — Related to Noise pollution due to beating steel sheet for making steel boxes , drums, etc.

Address: Sultanpur (Near Ara-machine And Pani-Tanki); Danapur Cantt,Patna, Bihar, pin 801503

आदरणीय सर/मैडम
मेरा नाम गौरव कुमार पिता स्वर्गीय रमेश प्रसाद, सुल्तानपुर ara-machine के पास वार्ड 19, दानापुर cantt का निवासी हूँ | आपसे नर्म निवेदन है कि हमारे घर के बाउंड्री का दीवार के सहारे, उसी पर स्टील का चादर डालकर, ड्रम, एवं बक्सा बनाने का काम परोस में चल रहा है जिससे तेज आवाज़ हो रहीं हैं जिसे न चाहते हुए भी सुनने को मजबूर हूँ I इस तेज आवाज में, आसपास का वातावरण ध्वनि प्रदूषण से इतना प्रभावित हो रहा है कि यहां रहना मुस्किल हैं | लाख समझाने पर भी pappu स्टील work जो रतन प्रसाद गुप्ता, पिता स्वर्गीय Laldhari sav, के द्वारा चलाया जा रहा है, नहीं समझते | ऊपर से यह बोलते है कि कान में रुई डाल लो, कहीं और चले जाओ, या जहां जाके complain करना है करो | एवं अभ्हद्र तरीके से बात करता है | ye लोग जिस तरह से घेर कर drum, बक्सा पीटने में हथोड़ा, एवं छैनि का प्रयोग करता है इससे तेज आवाज होती है, जो दिमाग पर सीधा असर होता है | इस कारण पढ़ाई- लिखाई करने में दिक्कत हो रहीं है | ye log पहले अपने घर के ground floor में स्टील की चादर पीटता था जिससे बाहर आवाज नहीं या कम होती थी | ये लोग पास के खुले मैदान मैं टीन से घेरकर टीन / स्टील पीटने का काम करने लगा है | जो बिल्कुल भी उचित नहीं है
कृपया कर इस स्टील पीटने से हो रही तेज ध्वनि प्रदूषण को यहां से हटवाने, या इसको पक्के दीवार के अंदर कार्य को करने का आदेश दे, जिससे आवाज बहार न आ पाए |धन्यवाद
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
 
Add a Comment

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    Sultanpur (Near Ara-machine And Pani-Tanki); Danapur Cantt,Patna, Bihar, pin 801503
    India
    File a Complaint