Dear sir/mam
श्री मान जी, मैंने indiabull dhani से personal लोन लिया था।
अब इस कंपनी के धक्केशाही के बारे बताता हूँ। पहले तो इन्होंने lockdown में emi में moratorium नही दिया। इनके ग्राहक सेवा केंद्र को बताने के बाद भी कोई सुनवाइ नही हुई।
उल्टा एक महीने की emi बाउंस हो जाने बाद वो ecs/ACH/चैक को उसी महीने तीन-तीन बार लगाते है, तीनों चैक बाउंस होने से बैंक खाते से bouncing चार्ज कटते रहे और लोन का जुर्माना अलग पड़ता रहा। मेरा 15000 व 54000 रू के लोन की सभी किस्तें चली गई और सिर्फ 3-4 चैक बाउंसिंग के 5400 व 8000 रू जुर्माना पड़ चुका है, बैंक से पैसे कटे है वो अलग।
RBI कैसे इतना ग्राहक के साथ अन्याय करने वाली कम्पनी को कुछ नही कहती। ये सरासर एक गरीब वर्ग के लोगो के साथ अन्याय है और एक अपराध है। मै विनती करूंगा इसका समाधान करें। ये बहुत ही गन्दा व्यवहार है बैंक द्वारा एक ग्राहक के साथ।
आपका धन्यवाद
मनीष कुमार-
[protected]
Was this information helpful? |
Post your Comment