Address: Jabalpur, Madhya Pradesh, 482002 |
सन्दर्भ- आबेदक (1)सरिता/देवेन्द्र नेमा पिन/सर्विस क्र[protected]अल्पना/अरुण नेमा सर्विस क्र.43002665 के सम्पत्तिकर के समायोजन बाबत पूर्व प्रस्तुत आवेदन (प्रथक-प्रथक)/शिकायत दिनांक-08/07/17 एवं 19/07/17
महोदय,
निवेदन है कि आवेदक (1)सरिता नेमा/देवेन्द्र नेमा pin/service no[protected]एवं (2) अल्पना नेमा pin/service no[protected] के सम्पत्तिकर के भुगतान हेतु क्रमशः (यूनियन बैंक शाखा-गोपाल बाग जबलपुर)का चैक क्र.10011538 राशि रू.6500/-एवं (म.प्र राज्य सहकारी बैंक मर्यादित, राइट टाउन, जबलपुर) का चैक क्र.020045 दिनांक30/01/17 राशि रु. 6500/-के (2चैक)आयुक्त नगर निगम के नाम से देय आपके कार्यालय के श्री नारायण राव के द्वारा भुगतान किये गये। आयुक्त नगर निगम के नाम से दोनों चैक द्वारा देय राशि रु.6500/-का आहरण बैंक से क्रमशःदि.18/03/17 व 15/02/17 को किया जा किया जा चुका है, किन्तु भुगतान राशि का समायोजन सम्पत्तिकर में नही है।
सम्पत्तिकर के समायोजन हेतु आवेदकों द्वारा प्रथक प्रथक आवेदन दिनांक 08/07/27 एवं 19/0717 देकर निवेदन किया गया।काफी समय होने के बाद भी राशि का समायोजन आजपर्यन्त नही किया गया है
निवेदन है कि 15 दिन में दोनों प्रकरणों को निराकृत करते देय राशि को सम्पत्तिकर में समायोजित कर, मुझेअवगत कराने का कष्ट करें।जिससे नियमित रूप से आगामी सम्पत्तिकर का भुगतान किया जा सके।
आवेदक
(1)सरिता/देवेन्द्र नेमा
पिन/सर्विस क्र.43002664
(2)अल्पना नेमा/अरुण नेमा
पिन/सर्विस क्र.43002665
पता- 1675 अनंत ज्योति
सरस्वती कालोनी चेरीताल
जबलपुर Was this information helpful? |
Post your Comment