Address: 128/522 Y Block Kidwai Nagar Kanpur Uttar Pradesh | Website: Jansunwai Portal |
आदरणीय
श्री जोगी आदित्यनाथ जी
विनम्र निवेदन है कि प्राथी पिछले 6 हफ्तों से सीवर जाम की समस्या से पीड़ित है विभाग इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहा घर के किचिन तथा सौचालय में सीवर का पानी नाली से आ जाता है जन सुनवाई तथा सी एम् हेल्पलाइन पर शिकायत संख्या [protected] दर्ज कराई पर जलकल विभाग ने बिना सफाई कराए अख्या लगा दी कि शिकायत का निस्तारण कर दिया गया है अतः सी एम हेल्पलाइन पर बात करके पुनः शिकायत संख्या [protected] दिनांक 9/8/2020को दर्ज कराई
जनसुनवाई पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज किया गया है जिसकी संख्या है [protected] दिनांक 25/7 को परन्तु अबतक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। ऐसेही गंदे म जीने को मजबूत है ऐसा लगता है कि आप के द्वारा चलाए गए स्वछता अभियान को जल कल विभाग सही से कार्यान्वित नहीं कर रहा है महोदय कृपया इसको अपने संज्ञान में ले ताकि आपके द्वारा चलाए जा रहे स्वछता अभियान को सफल बनाया जा सके l महोदय में काफी आशा के साथ आपको संदेश अग्रसारित कर रहा हूं। महोदय कृपया मुझे गंदगी से छुटकारा दिलाये। ऐसा करके आप मेरे लिए भगवान तुल्य होंगे। अत्यधिक आशा के साथ। Was this information helpful? |
Post your Comment