कालसन हॉलिडेज अँड सुट्स प्रायव्हेट लिमिटेड इस कंपनी ने डिसेंबर 2022 को गलत जानकारी देके हॉलिडेज पॅकेज दे दिया है।
"सारी कमिटमेंट बाते लिख के देंगे, लिखित मे देंगे" ऐसे कमिटमेंट प्रेझेंटेशन मे की है लेकिन Pavement के बाद आखरी पल में, घर जाते जाते वक्त टर्म् और कंडिशन्स का कागज हाथ मे थमा दिया है। हर आदमी को सेम पॅकेज अलग अलग रकम को दे देते है। बकरा जितनी ज्यादा रकम को कट सकता है उतना काट देते है।
0% EMI (हर महिना) पेमेंट कर सकते है ऐसा बोलके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से पुरा पैसा ले लेते है और बाद में क्रेडिट या डेबिट कार्ड की बँक से EMI करावा लो ऐसा बोल देते है। इसमे प्रोसेसिंग फी और भारी व्याज भी देना पडता है(मुझे 11000/- देना पडा) ।
हॉलिडे मे कार कम रेट से घुमने देंगे, स्पोर्ट ऍक्टिव्हिटी फ्री होगी ऐसे बहुत कमिटमेंट किया है। टर्म, कंडिशन email मिलने पर पुछा तो ये सिर्फ एक फॉर्मॅलिटी है ऐसे कहा है।
लिस्टेड ना होते हुए भी हिमालय रिसॉर्ट गुलमर्ग का दो घंटे प्रेझेंटेशन देना ये धोकाधडी नही है तो और क्या है?
हॉलिडे के वक्त ये कमिटमेंटस करनेवाले हात ऊपर कर देते है। बुकिंग टिम अलग ही बताती रहती है। 5 star हाॅटेल के सपने दिखाकर कुछ गिने चुने 2 या 3 स्टार हाॅटेल की लिस्ट भेजी जाती है। पॅकेज लेते वक्त एक हप्ता पहिले भी बुकिंग करवा देंगे ऐसा बोलते है और बुकींग के वक्त Availability के नाम पे कंपनी ने बताये हाॅटेल में ही रुकवा रहे है। जो आपको कहीं भी 1000/- या 1500/- में मिल सकता है। तब फंस जाने का अहसास जरुर हो रहा है। अगर सारे पैसे नहीं मिले तो मै तो पोलीस स्टेशन मे धोखाधडी का केस दर्ज करने की सोच रहा हूँ।
प्रेझेंटेशन मे एक भी टर्म, कंडीशन नही बताते:
डेढ महिना पहले ऐसा कौनसा हॉटेल है जो पूरा बुक हो जाता है? पॅकेज देते वक्त एक हप्ता पहिले भी आपका बुकिंग करवा देंगे, ऐसे कहा था। हर वक्त बुकिंग के समय अवेलेबिलिटी के नाम पे ऐसा ही होगा। और कोई भी हॉटेल में रुकवा देंगे।
ये एक धोकाधडी का केस लग रहा है।
सारे पैसे जल्दी से जल्दी वापस कीजिएगा। Was this information helpful? |