Address: New Delhi, Delhi, 110005 |
सेवा में
मैनेजर, महेंद्र फायनिंस
विषय—आपके द्वारा दिये गये एक गलत नोटिस के संर्दभ में शिकायत पत्र ।
महोदय
आपकी कंपनी के द्वारा मुझे 28 अगस्त 2017 को एक VEHICLE INSPECTION NOTICE भेजा गया है। इस नोटिस में एग्रीमेंट नंबर- 2917324 के तहत मुझे किसी व्हिकल लोन में एक गारंटर के तौर पर दर्शाया गया है। इस पत्र के माध्यम से मैं आपको सूचित करता हूं कि आपके विभाग द्वारा जो नोटिस मुझे भेजा गया है वो पूरी तरह से गलत और गैरकानूनी है। इस पत्र में किसी नाग्रेंद्र पांडेय के दवारा कोई गाड़ी आपकी कंपनी के माध्यम से फायनेंस करवाई गई है। जिसमें गाड़ी की डिटेल के तौर पर बताया गया है कि VEHICLE MAKE HYU।NDAI 120 MAGNA, REGISTRATION NO- DL2CAR4419, CHASSIS NO- MALBB51RLDM569399 है। मैं सपष्ट करता हूं कि इस मेरा इस गाड़ी से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रुप से कोई लेना –देना नहीं है। और न ही मैने किसी नागेद्र पांडेय के लिए कभी भी गांरटर के तौर पर कहीं कोई गवाही दी है। आपको बताना चाहूंगा कि मैं जीवन में कभी भी महेंद्रा फायनेंस के किसी भी कार्यलय में नहीं गया। ऐसे में आपकी कंपनी द्वारा मुझे गारंटर बनाना पूरी तरह से झूठ है।
मैं बेहद ईमानदार नागरिक हूं। यदि आपकी कंपनी किसी भी प्रकार की उगाही के लिए मेरे फर्जी हस्ताक्षर करके किसी को लोन दे रही है तो इसके लिए आपकी कंपनी और इस लोन प्रक्रिया में शामिल रहने वाले कंपनी के अधिकारी दोषी है। मेरी और से आपको चेतावनी है कि आप कागजी कार्रवाई चैक करवाने के उपरांत ही मुझसे कोई पत्र व्यवहार करें। यदि मुझे आपकी तरफ से भविष्य में कोई इस तरह का नोटिस फिर जारी किया गया तो मैं कानूनी शरण में जाने के लिए पूरी तरह से आजाद हूं। यदि आपकी कंपनी की तरफ से इस लोन गारंटर के तौर पर मेरे बैंकिग या मेरे सिविल में कोई भी नेगेटिव मार्किंग की गई होगी तो इसके लिए आपकी कंपनी उत्तरदायी होगी। मैं आपको पुन: बता रहा हूं कि मैने किसी भी शख्स के लिए आपकी कंपनी को गारंटी नहीं दी है। न ही कभी भी आपकी कंपनी के किसी भी कागज पर मेरे हस्ताक्षर है साथ ही किसी को भी मैने अपने कागज नहीं दिये हैं।
उम्मीद करता हूं कि आप इस धांधले को लेकर जल्द ही कोई उचित कार्रवाई करेंगे। आपकी कंपनी में जिन लोगों की मिली भगत के चलते इस काम को अंजाम दिया गया है उनके खिलाफ कडी कार्रवाई करके मुझे सूचित करें।
धन्यवाद
मुकेश गुप्ता ([protected]@yahoo.co.in)
मकान नंबर-52/38 D
गली नंबर -16, नई बस्ती आनन्द पर्वत
नई दिल्ली -110005
[protected] Was this information helpful? |
Post your Comment