Address: Saharanpur, Uttar Pradesh, 247001 |
महिन्द्रा फाइनेन्स द्वारा मेरे पैन न० में दर्ज किए गए दूसरे व्यक्ति के लोन को हटवाने के सम्बन्ध में I
महोदय आयकर विभाग की गलती से वर्ष 2016 में मेरा पैन कार्ड नम्बर जहानाबाद बिहार के किसी दूसरे व्यक्ति को भी जारी कर दिया गया था जिसके बाद मैंने कई माह परेशान होने के बाद माननीय प्रधानमंत्री जी के कार्यालय में शिकायत भेजी थी जिससे आयकर विभाग ने दूसरे व्यक्ति का पैन नम्बर रद्द कर मेरी समस्या का समाधान कर दिया था I
परन्तु उस व्यक्ति ने पैन नम्बर रद्द होने से पहले बिहार में महिन्द्रा फाइनेन्स से पैन कार्ड जमा कर ऑटो लोन प्राप्त कर लिया जोकि आज भी मेरे पैन कार्ड के सिबिल में दर्ज है और वह व्यक्ति लोन की क़िस्त भी समय पर जमा नहीं करा रहा है जिससे मेरा पैन कार्ड सिबिल रिकॉर्ड खराब हो रहा है I
महोदय आयकर विभाग कि इस गलती को मै आज तक भुगत रहा हूँ जिस कारण से मेरा बैंकिंग रिकार्ड इतना खराब हो गया है की सरकारी कर्मचारी होने के बावजूद मुझे कोई भी बैंक लोन देने के लिए तैयार नहीं है I
महोदय मै महिन्द्रा फाइनेन्स से बात कर करके थक चूका हूँ उनके द्वारा कोई सन्तोष जनक जवाब नही दिया जा रहा है मै बहुत अधिक परेशान हूँ और मानसिक तनाव से जूझ रहा हूँ कृपया आप मेरे पैन कार्ड रिकार्ड से दूसरे व्यक्ति के लोन को हटवाने की कृपा करे I
पैन न० BYWPK8372E
आधार न०[protected]
मो०न० [protected] Was this information helpful? |
Post your Comment