Address: दुकान संख्या 118,अमृत कौर मार्केट, पहाड़गंज, नई दिल्ली,110055, New Delhi, Delhi |
महोदय,
उपर्युक्त विषय में शिकायत है कि मैने दिनाँक 02/02/2020 को लगभग 06.00pm से 06.40pm के दौरान साधारण थाली का भोजन किया। मैने सिर्फ दाल फ्राई और चार तवा रोटी के लिए ऑर्डर किया, लेकिन वहाँ भोजन से पहले ढाबा स्टाफ ने मौखिक रूप से एक थाली के लिए कहा और रुपए 150.00 का भुगतान करने को कहा और खाना खाने के बाद मुझसे डराकर रुपये 390.00 जबरदस्ती वसूल लिए । जो भोजन मुझे परोसा गया वह भी बिल्कुल स्तरहीन और खराब था । बिल मांगने पर अवैध रूप से अपने बगल वाली दुकान संख्या 117 की मुहर लगाकर साधारण पर्ची थमा दी।
मुझे सुरक्षित महसूस नहीं हो रहा था, तो मैं वो 390.00रुपये का भुगतान बिना ज्यादा बहस या विरोध किये कर आया । पास ही की पुलिस चौकी पर गया और वहाँ मुझे कोई दिखाई नहीं दिया तो मैं चुपचाप रेलवे स्टेशन, नई दिल्ली आ गया।
चूँकि 02.02.2020 को ही ट्रेन संख्या 11058 से मुझे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से जाना है और मेरी टिकिट बुक भी है और तबियत ठीक नहीं है, तो मैने वहाँ से निकलना ही स्वास्थ्य और सुरक्षा की दृष्टि से उचित समझा । महोदय इस संबंध में निवेदन है कि ऐसे जालसाजी और ठगी करने वाले ढ़ाबे से दूसरे ग्राहक भी पीड़ित हुए होंगे और मुझे विश्वास है आगे भी यहाँ ऐसा होता रहेगा ।
अतः महोदय इस ढ़ाबे के मालिक और संबंधित स्टाफ पर यथाशीघ्र उचित और कानूनी करवाई कर मुझे और मुझ जैसे अन्य ग्राहकों, यात्रियों कोअनुगृहीत करने का कष्ट करें ।
मैं शिकायतकर्ता सुरेन्द्र कुमार मीना, ग्राम+पोस्ट -बरौली, तहसील-सरमथुरा, जिला-धौलपुर(राजस्थान) mb [protected] हूँ ।
धन्यवाद ।
संलग्न: पप्पू ढाबा, दुकान संख्या118 से दी गयी अवैध पर्ची, जो दुकान संख्या117 की मुहर के साथ है
Was this information helpful? |
Post your Comment