Address: C-2/102 SECTOR-5, ROHINI DELHI, New Delhi, Delhi, 110085 |
निवेदन इस प्रकार है की मैं बलवंत कपूर सुपुत्र श्री मुल्खराज कपूर निवासी c-2/102, सैक्टर-5, रोहिणी दिल्ली-110085, का निवासी हूँ। श्रीमान मैं आपको सूचना देना चाहता हूँ की c-4/134, फ़र्स्ट फ्लोर व सेकंड फ्लोर जनता फ्लैट्स, सैक्टर-5, रोहिणी दिल्ली-110085 पर अवैध निर्माण किया जा रहा है ओर अभी अवैध निर्माण चल रहा है श्रीमान यहा जनता फ्लैट है ओर उपरोक्त पते पर भवन निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। ओर उपरोक्त पते पर भवन निर्माण संबधित ओर नक्शे के अनुसार नहीं बनाया जा रहा है। जो की कानून का उल्लघन है। अगर उपरोक्त मकान का भवन निर्माण नहीं रोका गया तो जान माल की हानि हो सकती है। श्रीमान उपरोक्त मकान के ग्राउंड फ्लोर c-4/130 सैक्टर-5, रोहिणी दिल्ली-110085 मेरा मकान है जिसका मैं कानूनन मालिक हूँ। श्रीमान यह मकान बिना पिल्लर का बना हुआ है तथा मेरे मकान की दीवार सिर्फ 4 इंच की है। और हमारे मकान के ऊपर उपरोक्त प्रॉपर्टी वाले के पहले से दो मंज़िला इमारत है ओर अब उपरोक्त प्रॉपर्टी पता c-4/134, जनता फ्लैट्स, सैक्टर-5, रोहिणी दिल्ली-110085 को दुबारा से तोड़ कर बना रहा है जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। क्योकि दीवार कमजोर है। ओर भवन निर्माण करने वाले व्यक्ति अपने आप को बदमाश व बहुत जान पहचान वाले लोग बताते है। इसलिए मैं आपसे अनुरोध करता हूँ की उपरोक्त पते के मकान का निरक्षण किया जाए ओर अगर ये अवैध रूप से बनाया जा रहा है तो इसको रोका जाए। ओर उचित कार्यवाही की जाए। जल्द से जल्द मेरी समस्या का हल निकाला जाए।
अत: श्रीमान जी मैंने उपरोक्त शिकायत को थाना विजय विहार सैक्टर-5, रोहिणी दिल्ली को भी दी है जिसका डीडी नंबर 19-बी दिनांक 25.12.2019 है तथा स्पेशल टास्क फोर्स को भी दी है जिसका reference id sns[protected] दिनांक 25.12.2019 है। तथा north दिल्ली म्यूनिसिपल कार्पोरेशन को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई है जिसका complain id “northdmc/2019/12/[protected]” date 25.12.2019 है। तथा मैंने monitoring committee को speed post भी किया है।
जिसका नंबर ed[protected]in date 27.12.2019 है तथा मैंने एमसीडी रोहिणी जोन सैक्टर-5, को दिनांक 25.12.2019 को लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है जिसका नंबर 6346 दिनांक 27.12.2019 है। श्रीमान जी शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी उपरोक्त भवन का निर्माण किया जा रहा है। ओर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। उपरोक्त मकान मालिक हमारे साथ गाली-गलोच कर रहा है तथा उल्टी सीधी धमकी दे रहा है। ओर मुझे उपरोक्त लोगो से जान का खतरा है।
नोट: श्रीमान उपरोक्त भवन निर्माण मेरे मकान के ऊपर हो रहा है तथा c-4/134, फ़र्स्ट फ्लोर व सेकंड फ्लोर जनता फ्लैट्स, सैक्टर-5, रोहिणी दिल्ली-110085 के मालिक ने मेरी दीवार के ऊपर लेटरिंग बना रहा है तथा वह ऊपर जाने का रास्ता है जिसे उपरोक्त मकान मालिक बंद कर रहा है। श्रीमान मैं आपको बताना चाहता हूँ की दीवार काफी कमजोर है। तथा अब दीवार मैं सीलन भी आ रही है जिससे देवर मैं करंट आने का खतरा बना हुआ है। ओर दीवार कमजोर होने के कारण कभी भी गिर सकता है। श्रीमान जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए। Was this information helpful? |
Post your Comment