[Resolved] Municipal Corporation Of Delhi — Sewage water leaking from 2nd floor..
A
Anjana Kushwaha 83
Jul 18, 2020
Address: K K Jha, Flat no. C1, 2nd floor, RZ-I-19 &20, Mahavir Enclave, New Delhi-1110045, Ph. No.-07077757635
मैं अंजना फ्लैट नंबर A1, RZ-I-19& 20 महावीर एन्क्लेव नई दिल्ली 110045 की निवासी हूं। मेरे बाथरूम की दीवार से सीवर का पानी लीक होकर अंदर की तरफ बह रहा है जिसका कारण मुझे यह पता चला है कि ऊपर थर्ड फ्लोर के झा परिवार का बाथरूम का सीवर लाइन का पानी लीकेज हो रहा है। मेरी जिस दीवार पर सीवर का पानी ऊपर से नीचे आ रहा है उस दीवार पर बिजली का पॉइंट है जिसके कारण उस दीवार पर करंट भी आ रहा है यह समस्या मुझे काफी टाइम से है जिसके कारण मैंने झा परिवार से कई बार शिकायत भी की है लेकिन वे इस समस्या के समाधान हेतु कोई खास उपाय नहीं कर रहे हैं। मुझे हर बार कुछ दिनों का टाइम दे दिया जाता है लेकिन किया कुछ भी नहीं जाता। एक बार बहुत रिक्वेस्ट करने पर उन्होंने प्लंबर बुलाया प्लंबर बुलाने पर भी यही पता चला कि उन्हीं के फ्लोर से लीकेज है परंतु फिर भी उन्होंने अभी तक रिपेयरिंग कार्य करवाना आरंभ नहीं किया है। पीछे गली में भी उसी लीकेज के कारण पानी टपक रहा है जिससे गली में आने जाने वाले लोगों को समस्या का सामना करना पड़ता है। मैं घर पर अपनी बच्ची के साथ अकेली रहती हूं मेरे पति सुबह ऑफिस जाते हैं रात को वापस आते हैं जिस कारण मुझे हमेशा यह भय बना रहता है कि मुझे या मेरे परिवार के किसी को करंट ना लग जाए। सीलन के कारण बिल्डिंग की दीवार भी कमजोर हो रही है।
बिजली का करंट लगने या सीलन के कारण बिल्डिंग की दीवार ढहने के कारण कोई हादसा हो इससे पहले मेरी आपसे प्रार्थना है कि मेरी इस समस्या को ध्यान में रखते हुए उचित कार्यवाही की जाए।
सधन्यवाद
पार्थी
अंजना
फ्लैट नंबर A1
RZ-I-19 &20,
महावीर एनक्लेव
नई दिल्ली 110045
[protected]
+1 photos
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
Jul 20, 2020
Complaint marked as Resolved
थर्ड फ्लोर की परिवार ने अपना प्लंबर बुलाया है और उसे ठीक करवाने का एश्योरेंस दिया है।
Municipal Corporation of Delhi customer support has been notified about the posted complaint.
Customer satisfaction rating Customer satisfaction rating is a complex algorithm that helps our users determine how good
a company is at responding and resolving complaints by granting from 1 to 5 stars for each
complaint and then ultimately combining them all for an overall score. Read more
Post your Comment