Address: DHAMTARI | Website: MYNTRA |
सर नमस्कार,
मैंने मिंत्रा की वेबसाइट में एक जींस का आर्डर किया था जो ₹719 की थी यह सामान मेरे को आज डिलीवरी के लिए आया था मैंने डिलीवर बॉय को उसे ₹520/- नोट
(500/- का 1 नोट और 10/- का 2 नोट) और ₹200 का 5/- का कॉइन दिया था डिलीवर बॉय ने जो कॉइन है वह लेने से मना कर दिया यह कहकर मना कर दिया कि यह कॉइन नहीं चलता है हम लोग नहीं लेंगे और यह कहकर आर्डर को कैंसिल कर दिया !
यहां समान मुझे चाइये और मेरे पास जो पेमेंट की व्यवस्था है में भुगतान कर भी रहा था पर पेमेंट लेने के बदले जबरदस्ती आर्डर को कैंसिल कर दिया गया है !
यह कॉइन भारत सरकार का है और यह सभी जगह चल रहा है जिसे मेने भी किसी से लिया है इस संबंध में मैंने टोल फ्री में भी सूचना दी थी एवं जो यहां धमतरी के इंचार्ज हैं जिनका नंबर [protected] है उसने संपर्क भी किया ऊनका कहना है की हम लोग कॉइन नही लेंगे बैंक नही लेती है !
मेरा आपसे सादर निवेदन है की मेरी व्यवस्था अनुसार में भुगतान कर रहा हूँ कृपया मेरा समान सही समय पर ऊपलब्ध कराया जावे एवं यदि भारत सरकार ने कॉइन बंद करने की या कॉइन नही लेने की कोई सूचना जारी की होतो कृपया जानकारी देवे !
धन्यवाद
नितिन जैन
धमतरी
[protected]
प्रतिलिपि :-रिज़र्व बैंक आफ इंडिया को सदर सूचनार्थ Was this information helpful? |
Post your Comment