Address: Narela Delhi 110040 |
सेवा में श्रीमान जी से निवेदन है कि आपके NDPL क्षेत्र स्वतन्त्र नगर पार्ट-सी, नरेला दिल्ली-110040, में कुछ अधिकारियों द्वारा घुस लेकर बिजली चोरी कराई जा रही है और जब इसका जनता द्वारा विरोध किया जाता है तो गली मोहल्ले वालों को धमकियां दी जाती है कि हमारी बिजली विभाग में जान पहचान है हमारा कोई कुछ बिगाड़ नही सकता । यदि आपके पास भी इनका कोई समाधान नही तो फिर प्रार्थी के पास RTI, विजिलेंस डिपार्टमेंट एवं उच्च न्यायालय जाने का आखरी रास्ता बनता है । अतः आपसे अनुरोध है कृपया इस पर नजर डाले और उन अधिकारियो व बिजली चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने का आदेश दे जिनकी रिपोर्ट निम्न प्रकार है:-
1. खम्बा नo- U514-45
26B/5/9/6, गली नo. 70 C, स्वतन्त्र नगर नरेला, बिजली खम्बे में NDPL वाली (नीली केबल) बॉक्स में लगाकर बिना मीटर कनेक्शन घर के अंदर ले जाई गई है जिसके द्वारा (2 टन के 5/5AC व मशीने 24 घण्टे चलाई जा रही है. (सुनील वाटर प्लांट)
2. मीटर CA No.[protected] के सामने वाला घर, KD Hospital वाली गली, घोंडा रोड स्वतन्त्र नगर नरेला, बिजली खम्बे में NDPL वाली (नीली केबल) बॉक्स में लगाकर घर के अंदर ले जाई गई है बिना मीटर कनेक्शन 24 घण्टे चोरी होती है
3.खम्बा नo. 514-45
2/1/1/4, सामने वाला घर, बवाना रोड राधा स्वामी सत्संग कालोनी नरेला, बिजली खम्बे के साथ साथ ऊपर बॉक्स में ब्लैक तार लगाकर जो 24 घण्टे दिन रात लगा रहता है चोरी हो रही है.
4. खम्बा नo. HT-514/45
61/2, गली नo 76/77B, घोंडा रोड स्वतन्त्र नगर नरेला, बिजली खम्बे में बिना मीटर के दो दो NDPL वाली (नीली केबल) बॉक्स में लगा रखी है जिसका लोड इतना ज्यादा है (2/2 टन के 6 AC व मशीने चलाई जा रही है) जिसकी वजह से कई बार बॉक्स में भी फाल्ट हो चुका है.
नोट:- इन बिजली चोरी माफियाओं के पास NDPL वाली नीली केबल कहा से आती है और बिजली बॉक्स में बिना मीटर कनेक्शन कैसे जोडकर चोरी करते है प्रार्थी ने जितने भी खम्बे गिनाए है उन सब खम्बो पर करीब 4/5 सालो से दिन रात भारी मात्रा में कम्रसियल चोरी हो रही है जिनके लोड की वजह से आस पड़ोसियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, अतः आपसे हाथ जोड़कर निवेदन है कृपया उचित कार्यवाही करने का आदेश फरमाए ।
धन्यवाद
समस्त नरेला निवासी
Was this information helpful? |
Post your Comment