नोबल ब्राइट सॉल्यूशन गुजरात की कंपनी, ऑनलाइन डेटा एंट्री वर्क का क्विकर के जरिए कंपनी ने मुझे कॉल कर वर्क फ्रॉम होम करने और लीगल एक्शन क ना बता कर 7 दिन के वर्क 700 फॉर्म दिए जो मैंने तय समय के एक दिन पहिले सबमिट किया था।इस कंपनी ने मुझसे मेरा लॉगिन, आईडी स्क्रीन शॉट के रूप में मांगा था।और फिर सबमिट होने के बाद 90% न होने के वजह से फ़ाइल फेल हुई यह बोला उसके बाद अपनी लीगल फोरम से ई मेल पर लीगल नोटिस सेंड की।और कानूनी झटके से बचना है तो 4700 रुपए जमा करने कह रहे और जो वर्क किया उसे नकार दिया । इन लोगो ने मुझे मानसिक तनाव में डाल दिया है। कंपनी के रिक्रूट द्वारा ऑनलाइन बेरोजगार युवाओं को अपने जाल में फंसाया है।ऐसे कई मामले है। एग्रीमेंट जब भी ओपन करता था तो ओपन होता ही नहीं था ।लीगल नोटिस के बाद यह एग्रीमेंट मुझे ईमेल किया गया। इस वर्क में नाम, संपर्क, इनकम, एड्रेस और यूनिक आईडी टाइप करना होता था।जो कि मैंने किया । इस तरह के कई मामले सामने आ रहे हैं।पहले ही बेरोजगार हूं उप्पर से यह सितम कही मै आत्महत्या न करलु। प्लीज़ आप इस पर ध्यान केंद्रित कर उचित निर्णय ले।
Was this information helpful? |