Address: फौजी आलम खान पुत्र अय्यूब अहमद ग्राम महेशपुर पोस्ट बड़गांव जिला सहारनपुर यूपी 247452 |
To
Commanding officer
RPO Ghaziabad
विदेश मंत्रालय,
भारत सरकार।
विषय : मुलजीमान अपराधी देश छोड़कर विदेश जाने की योजना बना रहे हैं। देश से भागना चाहते हैं के प्रति लिखित प्रार्थना पत्र है।
अपराधी समूह एवं मुलजीमान के नाम इस प्रकार हैं।
इसरार पुत्र शमशाद, फिरोज पुत्र शमशाद, आरिफ पुत्र अनीस, शाहरुख उर्फ छोटा पुत्र शहीद, सोनू पुत्र शहीद, अनीस पुत्र खुर्शीद, मोहम्मद जुबैर पुत्र सलीम, दिलशाद पुत्र हनीफ, ग्राम शब्बीरपुर बड़गांव, सहारनपुर उत्तर प्रदेश, भारत
समस्त मुलजीमान ग्राम महेशपुर पोस्ट बडगांव जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश स्थाई निवासी है।
श्रीमान जी निवेदन यह है कि मैं फौजी आलम खान पुत्र अयूब अहमद भारतीय थल सेना कार्यरत सैनिकों आपको बताना चाहता हूं। मैं स्थाई निवासी ग्राम महेशपुर पोस्ट बड़गांव जिला सहारनपुर
श्रीमान जी को अवगत कराना चाहता हूं। श्रीमान समस्त लोग सिविल परिवाद संख्या 2097/ 2020 एवं याचिका श्रीमान माननीय जुडिकल मजिस्ट्रेट न्यायालय देवबंद में पंजीकृत एवं दाखिल हैं समस्त उपरोक्त मुकदमे के अपराधी हैं समस्त मुलजीमान के ऊपर अपहरण चोरी मारकाट एवं मारपीट जैसे अपराध दाखिल हैं श्रीमान समस्त अपराधियों के ऊपर थाना बड़गांव, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश अपराध संख्या 25/ 2023 अभियोग सीआरपीसी 154 के तहत इंडियन पेनल कोड 147, 148, 149, 323, 392, 504, 506 दाखिल है जो कि श्रीमान न्यायालय जुडिकल मजिस्ट्रेट देवबंद में चल रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए देश छोड़कर भागना चाहते हैं। श्रीमान इनके अन्य प्रकरण भी दाखिल है। श्रीमान जी नूरी एजेंट के माध्यम से समस्त मुलजिम देश छोड़कर भागने में कामयाब होना चाहते हैं। समस्त अपराधियों के मेडिकल जांच नूरी एजेंट के माध्यम से करा दिया गया है एवं वीजा भी नजदीकी ईद के समय इनकी फ्लाइट विदेश के लिए करा दी गई है। श्रीमान जी से निवेदन है। समस्त अपराधियों को देश छोड़कर भागने में कामयाब ना होने दें। समस्त के आवेदन निरस्त करने की कृपया करें एवं भारतीय एंबेसी भारत सरकार को सूचित करें। श्रीमान जी नजदीकी थाना बड़गांव को समस्त अपराधियों की सूचना से अवगत कराएं जिसे जिससे समस्त अपराधी गिरफ्तार हो सके एवं देश छोड़कर भागने में कामयाब न हो सके। आपकी अति कृपया होगी। जय हिंद।
तारीख:
13/04/2023
Aalam khan स्व. Digital हस्ताक्षर
फौजी आलम खान पुत्र अय्यूब अहमद ग्राम महेशपुर पोस्ट बड़गांव जिला सहारनपुर यूपी 247452
Was this information helpful?
Post your Comment