Address: Sangrur, Punjab, 148021 |
श्रीमान जी विनती है कि मैं date 09 october 2018 को time 11:36 minutes पर लुधियाना से पेप्सू रोडवेज की kapurthala depo की 3613 बस में सवार हुआ मैंने कंडक्टर से अहमदगढ़ जाने की टिकट मांगी तो उसमें मुझे अहमदगढ़ की टिकट दे दी
थोड़ी देर आगे जाकर डेलो बस स्टॉप आया तो कुछ सवारियों ने बस में सवार होकर अहमदगढ़ की टिकट ले ली तो उन्होंने पूछा यह बस अहमदगढ़ अंदर बस स्टैंड पर जाएगी क्या तो कंडक्टर ने बोला कि पहीढ स्टैंड पर ही उतार देंगे यह सुनकर बसवारी बड़ी निराश हो गई
यह बात सुनते ही मैंने कंडक्टर से पूछा भाई साहब यह बस अहमदगढ़ क्यों नहीं जाएगी तो उसने मुझे बोला कि हमारे पास समय कम है पहीर से आप प्राइवेट बस में चले जाना तो मैंने ऑनलाइन पटियाला डिपो में बस की कंप्लेंट की तो डिपो से कंडक्टर को कॉल आई तो उसने बोला कि मैं आपको अहमदगढ़ छोड़ दूंगा तो हम चुपचाप बैठ गई। उसके बाद जब पुहीढ बस स्टॉप आय तों कंडक्टर ने हमें उतरने के लिए बोला तो हमने कहा भाई आपने कहा था कि मैं आपको अंदर लेकर जाऊंगा मगर अपने तो हमें बीच रास्ते में ही उतार दिया यह बात सुनकर बस कंडक्टर बहुत कुछ बोला और मेरी पूरी बस में इंसल्ट कर दी और कहा कि हम आपके नौकर नहीं है सवारी मिले या ना मिले हमने तो ऐसे ही करना है मैंने उसी वक्त पहिड इंचार्ज "महेश भट्ट" को इस बारे में शिकायत की तो उसने भी उसके ही हक में बात की और बोला कि हमें कुछ बसें अंदर जाती है और कुछ सिदी चली जाती है अब यहां से कोई ऑटो या बस लेकर अहमदगढ़ चले जाएं
गांव में पुछने से पता चल कि उसकी प्राइवेट बसों के साथ सेटिंग है यह सब कुछ देखकर मेरा मन बहुत दुखी हुआ कि हमारी सरकारी बसें ऐसा क्यों कर रहे हैं कृपया मेरी आपसे गुजारिश है की उस कंडक्टर और अड्डा इंचार्ज दोनों पर कोई कार्रवाई की जाए मैं आपकी आभारी हूं
Avi jain lucky
[protected]
Was this information helpful? |
Post your Comment