Respected sir,
आज मैं अपनी कार no hp 57b 0002 कार द्वारा जालंधर से अपने घर की ओर डमटाल आ रहा था और जब मै मानसर टोल (हिमाचल) पहुंचा और fastag लाइन में आया तो टोल कर्मियों ने मुझे मेरी कार को कैश लाइन मे जाकर टोल कटवाने को कहा और कहने लगे कि ये फास्टैग blacklisted है, जबकि ऐसा बिल्कुल भी नही था। और उन्होंने बतमीजी करते हुए कैश टोल चार्ज किया। मेने फ़ौरन हेल्पलाइन नंबर पर काल की ओर मुझे बताया गया कि मेरा fastag बिल्कुल सही व आपरेशन मैं है और sufficient बैलेंस है। ये सरासर मानसर टोल वालों की गुंडागर्दी है ताकि वो लोगों से ज्यादा वसूली कर सकें। एक ओर govt फास्टैग का इस्तेमाल को mandatory कर रही है और दूसरी ओर टोल वाले बेवजह ज्यादा पैसे ऐंठने के लिए लोगों को तंग करते हैं। जो सरासर गलत है। मानसर टोल nh 1a पर पठानकोट -दिल्ली रोड पर स्थित है जो कि हिमाचल के distt kangra, तहसील इंदौरा मैं पड़ता है व टोल पठानकोट से महज 20 km के लगभग दूरी पर है। वैसे भी ये टोल वाले अपनी गुंडागर्दी के लिए पहले से मशहूर हैं और जो ते मानक हैं व रोड को प्रॉपर मेन्टेन या अन्य सुविधाओं की बात है वो भी इनके द्वारा comply नही की जाती। अतः मैं अनुरोध करता हूँ कि इस विषय को गंभीरता से लिया जाए ताकि आम लोग निकट भविष्य में इन टोल कर्मियों के शिकार ना हों। धन्यवाद। Was this information helpful? |
Post your Comment