मै हरि किशोर सिंह रायबरेली उत्तर प्रदेश से हूँ और कम्पूटर फोटो स्टेट की दूकान चलाता हूँ यहाँ फोटो स्टेट का काम सरकारी/गैर सरकारी का काम किया जाता है हमने फोटो कापी के लिए कोरे कागज़ A4 साइज़ के पेपर की आवस्यकता है और मैंने एक्सपोर्ट इण्डिया पर पेपर सप्लायर की खोज की जिसमे मुझे 02 OCTOBER 2023 कम्पनी से काल आया जिसका विवरण निम्नवत है |
डीलर का नाम : - राज रीता ग्रुप
जी० एस० टी० :- 09CZRPR1770E1ZV
खसरा न० :- 118 जौनपुर देवकली रोड कबूलपुर मसूदपुर तहसील सदर जौनपुर उत्तर प्रादेश पिन न० 222180 (E.MAIL संरक्षित } G.mail.com
संपर्क न. 91 (संरक्षित } 91 (संरक्षित)
मैंने उससे बात की और कागज़ के बारे में सौदा हो गया और उनके द्वारा काहा गया कि अग्रिम भुगतान के बिना वाह कागज़ का बाक्स सप्लाई नहीं करेगा |
मैंने राजरीता समूह के खाते में NFT के द्वारा लें देन आई० डी० (संरक्षित) से उसे रुपया 1, 40, 000 का भुगतान कर दिया | विवरण निम्नवत है
खाता धारक का नाम :- राजरीता समूह
बैंक विवरण :- बैंक आफ बरोदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक
बैंक पता :- अहमदपुर ब्रांच जौनपुर उत्तर प्रदेश इण्डिया
खाता संख्या :- (संरक्षित )
आई० एफ० सी० कोड: - BARB0BUPGBX
अब कंपनी न तो मुझे पेपर बाक्स दे रही है और ना ही मेरे 1, 40, 000 रुपये वापस कर रही है इससे मेरा बहुत नुकसान हो गया उस 1, 40, 000 माह 30/10/2023 से अब तक 2, 00, 000 रु० तक की कमाई कर चुकी होगी मई उपरोक्त कंपनी से मुवावजा भी लेना चाहता हूँ| मै भुगतान स्क्रीन साट साझा कर रहा हूँ|
मेरा भुगतान हो जाने के बाद वे मुझे मेरा आडर किया हुआ सामान नहीं भेजेंगे |
मे आप से अनुरोध करता हूँ की इस मामले को देखे और धोकाधडी या फर्जी राजरीता ग्रुप के खिलाफ जल्द से जल्द अवश्यक कार्यवाही करे |
Was this information helpful?
Post your Comment