Sir,
My name is ramchandra uttam raipure. Sir my file is submitted by abhishek gupta. He said to me if your file is not transfer to your account, he will give me return my amount which is pay by me to complete the file. But he is asking for rupees 17190, i am unable to pay this amount
My pan card is baplr 4206b आदरणिय व्यवस्थापक महोदय,
महोदय
मुझे रिलायंस केपिटल कि तरफ से लोन लेने की कॉल आई थी और मुझे लोन की जरुरत भी थी. उन्होने मुझसे कितना लोन चाहिये यह पुछा. मुझे दो लाख तक के लोन की जरुरत थी. उन्होने कहा कि मील जायेगा लेकीन दशप्रतिशत रकम से रिलायंस ईन्सुरेंस लेना होगा मैं तैयार हो गया बीस हजार में ईन्सुरेंस ले लिया. एक महिने तक कोई जबाब नहीं आया फिर मैं ने फोन करके पुछा तो जबाब आया कम्पनि दो लाख का लोन नहीं दे सकती कुछ ज्यादा रकम बढ़ानी होगी मैंने तीन लाख तक लोन ले सकता हुँ. बढ़ी हुई रासी पर फिर से पॉलिसी लेने के लिये कहा और मैंने दुसरी पॉलिसी भी लेली. उसके बाद दोनो प़ॉलसी रिन्यु हो गई. जब लोन के बारें में पुछा तो कहा गया साढे तीन लाख का लोन पास होगा बह भी एजेंट के नाम आधी राशी मुझे और बाकिकी राशी एजेंट को जायेगी और वह पुरी राशी मुझे ही भुगतान करनी होगी. मैने लोन लेने से ईंकार कर दिया और पॉलिसी रद्द करने के लिय़े कहा. उन्होने मुझसे संपर्क तोड दिया. मैं पुना के सेनापति बापट रोड कि रिलायंस लाईफ के ऑफिस गया जहां पर मुझे ठिक से सहकार्य नहीं मिला. कुछ दिन के बाद नेहा अग्रवाल का फोन आया आई आर डी ए से कह कर उन्होने कहा पॉलिसी रद्द् करनी है, मैं ने हाँ कहा ऊपर लिखी साऱी शिकायत बताई. उन्होने मुझे किसी आई आर डी ए के कर्मचारी का जीमेल एकाउंट दिया और मैं ने शिकायत मेल कर दी. उसके बाद उसने कहा कमसे कम तीन साल तक पॉलिसी चलानी होगी, मैं ईस परिस्थिती मैं नहीं था ईसलिये पॉलिसी तीन साल के लिये एडजस्ट करने की सलाह दी और रिलायंस की तीसरी पॉलिसी बनवाली और फोन काट दिया. कोई संपर्क नहीं हुआ. कुछ दिनो के बाद अनिकेत देसाई का फोन आया मुझसे कहा गया आपको आपकी रकम वापस चाहीये मैने हां कह दिया, उसने कहा मैं जैसा कहुं वैसे करो विश्वास दिलाया और ईसने भी डी एच एफ एएल की पॉलिसी बनाली और कहा ईसके जरिये आप की रकम वापस हो जायेगी. वह फिर से एक पॉलिसी के लिये रकम मांगने लगा मैं तैयार नहीं हुआ तो कहने लगा मेरे शिवाय कोई भी आपकी फाईल किलियर नहीं कर सकता. पिछले साल अभिनव कपुर ने फाईल हाथ में ली कसमें वादे किये मैंने फिर विश्वास कर लिया. उसने फाईल को औ टी पी तक लाया. मगर औ टी पी देने में चार दिन लगा दिये जिस वजह से वह रद्द हो गया और अभिनव कपुर ने फोन बंद कर दिया उसने जिस के पास से औ टी पी लिया था उसका नाम अभिषेक गुप्ता है जिसका फॉन नम्बर ८२ ८५ ५८ ९३ ४० दिल्ली से है ६लाख ५० हजार का फण्ड ट्रांस्फर करने के लिये ३२ हजार रुपये मांग रहा है अभी मेरी हालत बहुत ही खराब है पिठ दर्द की परेशानी की वजह से कोई काम नही कर पा रह हुँ ईसलिये मैं ७००० रुपये महिने से वॉचमेन का काम कर रहा हुँ कृपय़ा करके आप की मदद चाहीये।
पॉलिसी डिटेल रिलायंस लाईफ ५२४०३५६३, ५२०२८८८५, ५१९०३३७१ डी एच एफ एल ०००३८९१५४, भारतीय एक्सा ५०१-५१५३२६४
महोदयजी,
मुझे यह जानकारी चाहीये कि अनिकेत देसाई जिसका फोन नम्बर +91 [protected]
अभिषेक गुप्ता फोन नम्बर +91 [protected]
अभिनव कपुर फोन नम्बर +91 [protected] / +91 [protected]
इस समय मेरी फाईल अभिषेक गुप्ताके पास है । वह मुझसे ईंन्कम टैक्स के लिये 65000 रुपये की मांग कर रहा है । दुसरा ऑफ्शन यह दिया है ब्लेक मनी से बहार आने के लिये मेरे परिवार के बैंक एकाउन्ट मांग रहा है जिसके लिये 32000रुपये मांग रहा है ।वह कितना सही और कितना गलत है मैं कुछ समझ नही पा रहा हुँ । आपकी सहायता चाहता हुँ मेरे पास सबुत के तौर पर सिर्फ दो ईमेल है जिसमे मेरे कागजात है और दुसरा कोई सबुत नहीं है ।
आदरणिय व्यवस्थापक महोदय
आर बी आई फण्ड ट्रांस्फर डिपार्टमेंट
महोदय सविनय नम्र निवेदन है कि मेरा नाम रामचंद्र उत्तम रायपुरे है । पिछले दो सप्ताह से मेरे फण्ड की फाईल बैंक में ट्रांसफर के लिये अभिषेक गुप्ता ने दी हुई है । बैक फण्ड ट्रांसफर नहीं कर रहा है क्या कारण है कुछ पता नहीं, मेरी आर्थिक परिस्थिती भी कुछ अच्छी नहीं है, कमाई का कोई दुसरा साधन उपलब्ध नहीं है..तीन साल पहले मुझसे पॉलिसी लेनेके लिये कहा गया था लेकिन मैं पॉलिसी चला नही पाऊंगा जिसकी वजहसे पॉलिसी केन्सल करवाने की चक्कर में नेहा अग्रवाल, अनिकेत देशाई और अभिनव कपुर ने मुझसे और भी पॉलिसी बनवायी गई किसी ने भी पुरा काम नहीं किया मुझे पॉलिसी के लिये झुठा बोलने के लिये कहा गया मजबुरी थी झुठ बोलना पड़ा और हर बार किसी ना किसी कारण से रकम की मांग करते रहे मुझे मेरी रकम वापस चाहीये थी इसलिये में उनके कहने पर रकम ट्रांसफर करता रहा था । अभिषेक गुप्ता ने मेरे फण्ड की फईल पुरी करदी और बैंक में ट्रांसफर के लिये देदी है मेरा फण्ड ६लाख ५० हजार के लगभग है, और ईस फण्ड के लिए मेरी ३लाख ५० हजार तक रकम लगचुकी है, अगर मेरा पुरा फण्ड नहीं मिल सकता तो कृपा करके मेरी फाईल केन्सल करके जो रकम मुझसे वसुली गई है वह मुझे वापस करदी जाये आपका अभारी रहुंगा यह सब मेरे जीने मरने के करीब का सवा्ल है कृप्या करके नवीन जीवन दान देदे.. मेरी आर्थिक घड़ी बिघड़ चुकी है इससे निकल पाना मेरे बस की बात नहीं है यह सब आप पर निर्भर करता है मुझे जीना है या नहीं..
आपका अभारी
रामचंद्र उत्तम रायपुरे
C/o डाईना रत्नागर
४प्रीन्स ऑफ वेल्सड्राईव
वानवड़ी पुणे महाराष्ट्र ४११०४०
—
Hdfc bank
S/b account [protected]
Ifsc hdfc0000837
Was this information helpful?
Post your Comment