Address: Giridih, Jharkhand, 815301 |
Sir, the SBI (sme branch) Giridih is now shifting from the current location to new location which is not better than the current. Only its a misuse of the public money and ego clash of the रीजनल मैनेजर।इसकी जाच करने पर घोटाला भी सामने आ सकता है
1.SBI Sme Branch Giridih जो की स्माल मीडियम enterprises customer के लिए अलग से एक बैंक दिया गया ताकि इस बैंक के ग्राहक को एक बैंक की corporate सुविधा दी जा सके जिसमे ग्राहक भीड़ में अपना समय बरवाद नहीं कर सके.
2.लेकिन बैंक को जिस नए जगह पर ले जाने की संभावना की जा रही है उस जगह पर पार्किंग की सुविधा अच्छा नहीं है
3.Ground फ्लोर me बहुत ही bhir रहता है
4. Entrance के लिए जो रास्ता है वह कॉमन है जिससे sme ग्राहक सेफ नहीं है
5. रास्ता भी बहुत conjusted है
6 लिफ्ट की सुविधा नहीं है
7. पार्किंग तो समझ ले की है ही नहीं
8. जगह भी 3000 sq ft से कम है
8.अभी जिस जगह पर बैंक है वहां सारी सुविधा है
9. पुराने बैंक के मकान मालिक से बात करने पर पता चला की अगर बैंक 1st Floor से 2nd floor में जाने के लिए तैयार हो जाये तो बैंक जिस प्रकार बोले वैसे बना कर दे दूँगा जिसमे पुराने बैंक मकान मलिक के पास 5000 sq ft प्रति फ्लोर जगह है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बैंक के लिए मै अलग से कैप्सउल लिफ्ट इनवर्टर के साथ भी लगवा दूँगा जो केवल बैंक फ्लोर मे रुकेगा.
10. बैंक के जितने भी ग्राहक है ओ भी नयी जगह पर बैंक को जाने से नाराज है
11. नए जगह के पास मात्र 2500 sq ft ही जगह है Was this information helpful? |
Post your Comment