I am a student. Student life में हर कोई अपनी पढ़ाई के साथ साथ पैसा कमाना चाहता है।मैंने भी c-job app से ऑनलाइन फॉर्म फीलिंग के लिए apply किया था। दिनांक 15/08/2018 को मैंने 1500 ऑनलाइन form फिलिंग का 15 दिन का वर्क लिया था।।
लेकिन 16/08/2018 को आयी बाढ़ की वजह से बिजली की बहुत बड़ी समस्या आ गयी।।मैंने जो work लिया थे इसके regarding मैंने company को फ़ोन करके बता दिया की मेरे यहाँ बिजली की समस्या हो गयी है जिसकी वजह से मई अपना वर्क नहीं complete कर सकता।यहाँ तक की मैंने उनको mail तक कर दिया था।
लेकिन कंपनी का साफ़ कहना था कि you have to pay your agreement amount with penality with rupees 7650/-
दिनांक 01/09/2018 को उनके एक advocate accociate [protected] के नंबर से फ़ोन आता है।और वो मुझे धमका रहे है कि अगर मैंने पैसे नहीं भरे तो मुझे per day 1000 रूपए की penality के साथ सारे पैसे भरने पड़ेंगे।।इसके बाद वो रोज फ़ोन करके धमकाते है कि अगर मैंने पैसे नहीं भरे तो वो मेरे घर पे legal नोटिस भेजेंगे।।और fir कर देंगे।
जिसकी वजह से मैं बहुत परेशान हूँ।।
मैं student हु इतने पैसे कैसे भरूँगा।।
मेरी इस समस्या का समाधान करें।।
ये company वाले innocent students को फसाते है।फिर court के नाम से धमकाकर पैसे ऐंठने का काम करते है।आप इनके खिलाफ action ले जिनकी वजह से student को परेशां न होना पड़े।। Was this information helpful? |