Tata Moter Finance Limited — service | |||
सेवा मे, सिबिल प्रभारी महोदय विषय - सिविल सुधारने बाबत मान्यवर, सविनय निवेदन है कि मैने अपनी पत्नी स्वरूपा द्विवेदी के नाम दिनांक 10/09/2013 को टाटा नैनो कार mp19 ca 9314 क्रय कि थी, जो टाटा फायनेंस लिमटेड सतना द्वारा फाईनेंस थी जिसका कस्टमर आई डी क० [protected] था जिसका पेमेंट मेरे खाता क्र० [protected] सिंडिकेट बैंक शाखा मुख्त्यार्गंज सतना द्वारा की जाती थी |मेरी कार 54 किस्तों मे फाईनेंस थी, मेरे द्वारा अपनी किस्तों का पेमेंट जरिये खाता हर माह की जाती थी किन्ही अपरिहार्य कारणों से कभी कभी यदि पेमेंट खाते से नहीं हुई तो कम्पनी के कार्यालय जाकर नगद पेमेंट किया गया है किन्तु दिनाक 22/08/2017 को जब् मेरे द्वारा अपने खाते का स्टेटमेंट लिया गया तब जानकारी हुई की कम्पनी हर माह की किस्त शार्ट कर रही है, जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कम्पनी से की गई जिसका उत्तर याह कह कर दिया गया की ऐसे ही कटेगी |एवं मुझे नोटिस डी गई जिसका जबाब एवं तर्क सहित मेरे वकील के द्वारा दिया गया है | दिनांक 10 /04/2018 को मेरे द्वारा लोन की समस्त रकम ओवेर ड्यू एवं समस्त चार्ज सहित अदा कर NOC प्राप्त कर ली गई है बाबजूद उसके मेरे एवं मेरी पत्नी के सिविल स्कोर को कम कर 711 कर दिया गया है | अस्तु श्रीमान जी से निवेदन है कि मेरी एवं मेरी पत्नी के सिबिल स्कोर को सुधारने कि महती कृपा करे ताकि हम अपना होम लोन ले सके |धन्यबाद दिनांक 4/08/18 प्रार्थी महेन्द्र कुमार द्विवेदी ग्राम पिपरी कला जिला सतना म०प्र० पेन क्र० BKOPD8588B एवं स्वरूपा द्विवेदी CLTPD7334Q Was this information helpful? | |||
Add a Comment | |||
Contact Information
Tata Moter Finance Limited
Satna
Madhya Pradesh
India
Madhya Pradesh
India
File a Complaint
Post your Comment