Tvs Credit Services Limited — Tvs credit me 1st emi due date se pehle cash me li jaati hai kya ?

Address: ghaziabad

मेरा नाम समीर है मैने 24 अक्टूबर को जीएस टीवीएस किराना मंडी गाजियाबाद से एक अपाचे बाइक फाइनेंस कराई थी जिसका रजिस्ट्रेशन no. UP14DA1214 हैं और जिसका लॉन एग्रीमेंट no. DL3049TW0026265 जिसका रजिस्टर मोबाइल नंबर [protected] है, जो कि मेरे नाम पर फाइनेंस है। यह गाड़ी आपके फाइनेंस executive जिनका नाम gaurav हैं। इन्होंने फाइनेंस करी थी और emi डेट 03/01/2022 रखी गई थी लेकिन आपके फाइनेंस executive ने हमसे कहा कि आपकी पहली ईएमआई कैश में जमा होगी और वो भी 03/12/2021 में हमने कहा की हमारी डेट तो 03/01/2022 की है तो उन्होंने कहा की मुझे सब पता है तुम्हे पहली ईएमआई 03/12/2021 में ही जमा करनी होगी कैश में और उन्होंने हमसे 02/12/2021 में 5388 रूपए कैश में ले लिए । कुछ दिनों बाद जब हमारे पास ईएमआई का मैसेज नही आया तो हमने उनसे सीनियर ( अंकित गोस्वामी ) से बात करी तो गौरव का कहना था कि मुझे डर लग रहा था कि समीर ईएमआई नही भरेंगे इसलिए मैने उनसे 5388 रूपए ले लिए और मैं ये रुपए उनको उनकी पहली ईएमआई डेट यानी 03/01/2022 के बाद यानी 04/01/2022 को दे दूंगा। हमारी पहली ईएमआई कट चुकी है तो हमने गौरव पर फोन कॉल करा तो वो फोन पिक नही कर रहे है और न ही हमारे किसी मैसेज का जवाब दे रहे है।

मेरी
टीवीएस क्रेडिट कंपनी से विनती है की मेरे दिए हुए पैसे मुझे दिलवा दीजिए और ऐसे executive जो ऐसे काम करते है उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही कीजिए।

कृपया करके इस प्रोब्लम का हल कीजिए वरना मजबूरन हमे कानूनी कार्यवाही करनी होगी।

Phone number
G s tvs[protected]
Gaurav[protected]
Ankit goswami[protected]

आप सभी टीवीएस क्रेडिट मेंबर या कोई भी मेरे इस प्रोब्लम का हल निकलेगा मैं उसका पहले से ही दिल से धन्यवाद करता हु क्युकी मुझे यकीन है की मेरी परेशान इस मेल द्वारा हल निकलेगा।
धन्यवाद
समीर
Was this information helpful?
No (0)
Yes (0)
 
Add a Comment

Post your Comment

    I want to submit Complaint Positive Review Neutral Comment
    code
    By clicking Submit you agree to our Terms of Use
    Submit

    Contact Information

    ghaziabad
    India
    File a Complaint