Address: Supaul, Bihar, 852131 | Website: bnctrading agro tech |
श्रीमान,
मेरा खाता आपके सुपौल ब्रांच में cc खाता है और मुझे खेद है क्या मजबूरन मुझे आपको मेलकरना पड़ा मेरा खाता संख्या [protected], [protected], [protected] है जो बी एन सी ट्रेडिंग के नाम से है और में बी एन सी ट्रेडिंग के यवस्थापक राज हूँ, और में आपके बैंक से 20 लाख का cc लिया हूँ आप खाते को चेक कर सकते है, और बढ़ावा कर 50 लाख का करने वाले थे लेकिन अब संभव नहीं है
सर्वप्रथम मुझे आपसे कहना है क्या आपके सुपौल ब्रांच में कर्मचारी ना के बराबर है और जो बैंक में पी ओं कल्पना जी है जो रोज किसी ना किसी ग्रान्ह्क से बहस और फालतू नियम कानून बनाती रहती है और जब उसे पूछा जाता है तो बतमीजी से पेश आती है और आखिरी में हम लोग को ब्रांच मेनेजर या कैशियर से करवाना पड़ता है जो की काफी मददगार कर्मचारी है जिससे हम सब संतुष्ट है लेकिन जहाँ तक कल्पना जी है वो अक्सर कुछ ना कुछ बहश करती रहती है
मैंने कई बार बैंक मेनेजर से उसकी सिकायत किया हूँ और एक बार फ़ोन पे आर ओं में भी किया हूँ लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है अंत में मुझे अपने खाते को बंद करने का निर्णय लिया हूँ
हालाँकि मैंने आपके बैंक में cc को 20 लाख से 50 लाख करने वाले है लेकिन मुझे नहीं लग रहा क्या अब में करवा पाउँगा
अब में एक बात से आपको रूबरू करता हूँ दिनांक 14 . 09 . 2017 को 4 बजे शाम में बैंक पहुंचे मुझे अंदर जाना मना कर दिया गया गेट पे ही फिर मैंने गार्ड को चेक बोले मेनेजर सर के पास भेज दे लेकिन फिर भी मुझे मना कर दिया गया फिर मैंने ब्रांच मेनेजर को फ़ोन करके बोले सर मुझे अंदर नहीं आने दिया जा रहा है तो ब्रांच मांगेर के कहने पे मुझे अंदर जाना पड़ा और तो और जब हम ब्रांच मेनेजर से पूछे क्या सर हम लोग 4 बजे भी बैंक नहीं आ सकते तो कैसे business करे उसी time मेरे साथ कल्पना सबके सामने मेरे साथ काफी बतमीजी से पेस आई जो मेरे साथ आज तक कोई भी नहीं आया है बोलने तम्हारे जैसे लोग बहोत गिरा हुआ है जितना तुम कमाता नहीं है उतना मेरा मेन्टेन खर्च है और तुम कोई vvip नहीं हो और अपना हसियत में रहो तो उस time में बैंक से बहार आ गया और ये फैसला करना पड़ा मुझे आपके बैंक में खाते को बंद करवाना है आपका जो भी रुपेया है में कल से परसों तक में आपके बैंक में जमा करवा देंगे जो भी पालिसी किये है 2 लाख का और गोल्ड लिए वो आप मुझे समय पे दे दे
और मेरा आग्रह है मेरा खाता को बंद करने का निर्देश दिया जाये जिसके लिए में आपका सदा आभार
राज
[protect]
A/c :- [protected], , , [protected] Was this information helpful? |
Post your Comment