Address: शोभा पुरवा,उर्रा,मिहीपुरवा,बहराइच |
लेखपाल नीरज शर्मा ने शिवबालक से पचास हजार रुपये घूस लेने के कारण हमे न्याय नहीं मिल रहा है ।इसकी शिकायत मैं उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, जिलाधिकारी, पुलिस कप्तान सभी को किया है ।लेकिन कोई कारवाई नहीं की जा रही है ।महोदय जी हमने अपना खेत शिवबालक को तीन लाख पचासी हजार रुपये में एक बिगहा अट्ठारह बिस्वा बेचा था ।जिसमें से एक लाख पचासी हजार रुपये नहीं मिला है ।और शिवबालक ने हमारे घर में भी कब्जा कर लिया है ।उसने एक बिगहा अट्ठारह बिस्वा से ज्यादा पर कब्जा कर लिया है ।लेखपाल ने आकर जो हमने शिवबालक को बेचा था ।उसकी पैमाइश नहीं किया है ।और उसने जो हम रामचन्द्र, सतरोहन, सीताराम को बेचा था उसकी पैमाइश किया है ।इसलिए लेखपाल नीरज शर्मा को जल्दी से जल्दी सस्पेंड कर दिया जाए।यह घूस खोर है। Was this information helpful? |
Post your Comment